नरम बैंकिंग शेयरों को मिला निवेशकों का भरोसा | पुनीत वाधवा और दीपक कोरगांवकर / नई दिल्ली/मुंबई February 18, 2014 | | | | |
मंगलवार को नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कमजोर चल रहे बैंकिंग शेयरों को निवेशकों का भरोसा हासिल हुआ और इसमें 2 से 5 फीसदी की उछाल दर्ज की गई। बैंक निफ्टी ने सीएनएक्स निफ्टी के 6,127 अंकों के मुकाबले 2.4 फीसदी या 249 अंक की बढ़त के साथ 10,575 का स्तर हासिल किया। वहीं ज्यादा चढऩे वाले शेयरों के बीच कोटक महिंद्रा बैंक और ऐक्सिस बैंक के शेयर करीब 5 फीसदी बढ़त साथ क्रमश: 680 रुपये और 1,165 रुपये पर बंद हुए।
आईसीआईसीआई बैंक, यूको बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, लक्ष्मी विलास बैंक, इलाहाबाद बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी), एसबीआई, कैनेरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडसइंड बैंक के शेयरों में भी उछाल आई है।
कोटक सिक्युरिटीज में तकनीकी अनुसंधान के प्रमुख श्रीकांत चौहान का कहना है, 'निफ्टी के 6,200 और बैंक निफ्टी के स्तर से ऊपर जाने से लगता है कि बाजार की मजबूत वापसी हुई है। मौजूदा स्तर में किसी भी तरह का सुधार मददगार होगा और 6,110 और 6,085 के बीच खरीदारी (आंशिक दृष्टिïकोण से) के लिए आने वाले समय में बेहतर अवसर होंगे। बैंक निफ्टी का स्तर 10,490 और 10,410 रहा है। 10,600 और 10,700 के लक्ष्य के साथ इन स्तरों के बीच खरीदारी की जा सकती है।'
पिछले दो महीनों में बैंक निफ्टी ने 5.4 फीसदी की गिरावट के साथ कमजोर प्रदर्शन किया है, वहीं 17 फरवरी तक सूचकांक में 3 फीसदी की गिरावट आई है। दिसंबर 2013 की तिमाही के खराब नतीजों के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और सिंडिकेट बैंकों के शेयरों में 15-30 फीसदी की गिरावट
आई है। वहीं यस बैंक, देना बैंक, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, पीएनबी और कॉर्पोरेशन बैंक के शेयरों में इस दौरान 9-15 फीसदी की गिरावट आई है।
|