दिसंबर में म्युचुअल फंड योजनाओं से 74,000 करोड़ रुपये निकले | भाषा / मुंबई February 10, 2014 | | | | |
निवेशकों ने दिसंबर माह में विभिन्न म्यूचुअल फंड योजनाओं से 74,000 करोड़ रुपये की राशि निकाली है। इससे पिछले दो महीनों में निवेशकों ने म्यूचुअल फंडों में निवेश किया था। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों केअनुसार निवेशकों ने दिसंबर में म्यूचुअल फंडों से 74,578 करोड़ रुपये की निकासी की। इससे पहले अक्टूबर व नवंबर, 2013 में उन्होंने म्यूचुअल फंड योजनाओं में 1.15 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया था।
2013 में म्यूचुअल फंडों में शुद्ध निवेश 32,368 करोड़ रुपये रहा। मार्च, 2013 में निवेशकों ने म्यूचुअल फंडों से सबसे ज्यादा 1.08 लाख करोड़ रुपये की निकासी की थी। म्यूचुअल फंड सदस्यों से धन जुटाकर प्रतिभूतियों मसलन शेयर, बांड, मनी मार्केट और इसी तरह की अन्य परिसंपत्तियों में निवेश करते हैं। दिसंबर में म्यूचुअल फंडों में कुल निवेश 8.85 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि इस दौरान 9.59 लाख करोड़ रुपये की निकासी की गई। इस तरह शुद्ध रूप से म्यूचुअल फंडों से 74,578 करोड़ रुपये निकाले गए।
|