इंडिया इन्फो : 750 करोड़ रुपये जुटाए | बीएस संवाददाता / मुंबई January 30, 2014 | | | | |
वित्तीय सेवा इकाई इंडिया इन्फोलाइन की सहयोगी आईआईएफएल वेल्थ मैनेजमेंट ने आज कहा कि उसने 750 करोड़ रुपये के रियल एस्टेट फंड जुटाए हैं। साथ ही इन फंडों के अंतर्गत और 500 करोड़ रुपये का सह- निवेश का विकल्प भी है।
आईआईएफएल के मुताबिक, अगस्त 2013 में आय की संभावनाओं पर आधारित फंड श्रृखंला 'स्पेशल सिचुएशन' की शुरुआत की थी और जो एआईएफ प्लेटफॉर्म के तहत तीसरी श्रृखंला है। जो रहवासी संपत्तियों में निवेश करेगी। यह फंड चाल साल की अवधि के लिए है और डिप्लायमेंट अवधि 18 महीने है। फंड का लक्ष्य 22-24 फीसदी कुल आय का है।
हाल ही में फंड जुटाने वाले फंड प्रबंधकों की सूची में आईआईएफएल शामिल हो गया है। एएसके समूह ने हाल ही में अपने 20.0 करोड़ डॉलर वाले अपतटीय रियल एस्टेट फंड के लिए 5 करोड़ डॉलर की घोषणा की है। यह फंड जो कि उसकी सिंगापुर इकाई द्वारा संचालित होता है, वह मुंबई, पुणे, चेन्नई और दिल्ली की रियल एस्टेट परियोजनाओं में निवेश करेगा।
|