देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने बुधवार को कहा है कि शेयर बाजार में उसके शेयरों में आई दस फीसदी से ज्यादा की भारी गिरावट के बाद उससे टॉप मैनेजमेंट (उच्चतम प्रबंधन) के लोगों ने बैंक के शेयरों की बिकवाली नहीं की है।
बैंक ने अपने बयान में कहा कि इस तरह की अफवाले बिलकुल बेबुनियाद और गैर जिम्मेदाराना हैं और उसके प्रबंधन के सदस्यों ने मौजूदा साल में बैंक के कोई शेयर नहीं बेचे हैं। लीमन ब्रदर्स में बैंक के एक्सपोजर को लेकर कई तरह की आशंकाएं बाजार में फैलने के बाद मंगलवार को बैंक के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई थी।
हालांकि बैंक ने मंगलवार को कहा था कि लीमन के सीनियर बांडों में उसका निवेश करीब 570 लाख यूरो यानी 810 लाख डॉलर है और ताजा हालातों में उसने इसके लिए प्रोवीजनिंग बढ़ा कर 280 लाख डॉलर की कर दी है यानी उसने आधी रकम की प्रोवीजनिंग कर ली है।
बैंक के शेयर में बुधवार को भी सवा पांच फीसदी से ज्यादा गिरकर 560 रुपए के करीब जा पहुंचा। मंगलवार को इसमें दस फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई थी। गौरतलब है कि आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में मंगलवार को हुए दिनभर के कारोबार केदौरान 10 फीसदी की गिरावट आई जब आईसीआईसीआई बैंक की ओर से बयान आया कि लीमन में बैंक के 80 अरब डॉलर के सीनियर बांड हैं।