यूपी में निवेश की संभावना तलाशेंगे विदेशी निवेशक | वीरेंद्र सिंह रावत / लखनऊ November 20, 2013 | | | | |
उत्तर प्रदेश में आधारभूत एवं औद्योगिक विकास परियोजनाओं में निवेश की संभावनाओं को तलाशने के मकसद से उद्यमियों एवं विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल लखनऊ आएगा।
प्रतिनिधिमंडल में कैपिटल ग्लोबल, एसबीआई एमएफ, फ्रैं कलिन टेंपलटन, प्रेमजी इनवेस्ट, आईवीएफ, मॉर्गन स्टैनली इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट, इंडिया कैपिटल, इनवेस्को, यूबीपी, एक्स सीएलएसए, ऐंबिट कैपिटल आदि शामिल होंगे। इनका राज्य के वरिष्ठï अधिकारियों एवं कारोबारियों के साथ मुलाकात का कार्यक्रम है।
इसके अलावा शिष्टïमंडल उत्तर प्रदेश में सशक्त मौजूदगी रखने वाली कंपनियों के अधिकारियों से भी मिलेगा ताकि निवेशकों के रुझान एवं निवेश की संभावनाओं को तलाशा जा सके। इन कंपनियों मेंं सैमसंग, मोजर बेयर, एलजी, पीटीसी समेत अन्य कंपनियां शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश इन्फ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक विकास मामले के प्रधान सचिव सूर्य प्रताप सिंह ने कहा, 'इन बड़े निवेशकों का आना उत्तर प्रदेश में बेहतर होते औद्योगिक माहौल का संकेत है जहां निवेश की आपार संभावनाएं हैं।Ó सिंह ने कहा कि ये औद्योगिक और आधारभूत क्षेत्रों के नए निवेशकों को कर्ज या इक्विटी के जरिये मदद देंगे।
|