निवेशकों को लुभाने के लिए पंजाब तैयार | विजय रॉय / चंडीगढ़ November 15, 2013 | | | | |
पंजाब सरकार राज्य में निवेश को बढ़ावा देने और उद्यमियों को आकर्षित करने के हर संभव कदम उठा रही है। बेहतर कारोबारी माहौल के लिए नई व्यापार नीति लाने की भी घोषणा की गई है। इसी क्रम में आगामी 9 और 10 दिसंबर को मोहाली में आयोजित होने वाले प्रगतिशील पंजाब-वैश्विक निवेश सम्मेलन को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
सरकार को उम्मीद है कि इस सम्मलेन में बड़े कारोबारी घराने और उद्योग शिरकत करेंगे। इस कदम से पंजाब की छवि निवेश के एक तेजी से उभरते केंद्र के तौर पर बनेगी। सूत्रों के अनुसार राज्य का उद्योग विभाग और विभिन्न महकमा जैसे- पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी या पीईडीए संभावित निवेशकों की पहचान कर रहे हैं और इन्हें निमंत्रण भेजने की प्रक्रिया में हैं। राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन के दौरान निवेश के अवसर और राज्य सरकार की ओर से की जाने वाली विभिन्न पेशकशों की घोषणाएं की जाएंगी। अधिकारियों के अनुसार भारत और विदेश के कई जाने-माने कारोबारी समूहों के प्रमुखों और मुख्य कार्याधिकारियों ने सम्मेलन में आने की सहमति जताई है।
राज्य के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को कहा कि कई कंपनियां आगामी सम्मेलन में भाग लेने का न्योता स्वीकार चुकी हैं। बादल ने कहा कि ये कंपनियां सम्मेलन के दौरान राज्य सरकार के साथ विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगी। उन्होंने कहा, 'इन्फोसिस मोहाली के आईटी केंद्र में 25-50 एकड़ में परिसर लगाएगी, जिसमें 25,000 कर्मचारी काम कर सकेंगे। पंजाब सरकार ने नॉलेज पार्क मोहाली में उपलब्ध जमीन की पेशकश कंपनी को की है। इसी तरह, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा नए चंडीगढ़ में विश्व स्तरीय महिंद्रा यूनिवर्सिटी स्थापित करना चाहती है। इसके अलावा कंपनी पंजाब में फल और सब्जियों के विपणन और कृषि प्रसंस्करण के लिए ऐंड टू ऐंड सॉल्यूशंस भी मुहैया कराएगी।Ó
बादल ने कहा कि कई राष्टï्रीय और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों ने भी मुलांपुर में स्थापित होने वाले एजुकेशन सिटी में परिसर स्थापित करने में दिलचस्पी दिखाई है।
बादल ने कहा, 'मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल की तर्ज पर टाटा समूह मुलांपुर में एक कैंसर अस्पताल खोलेगा।
इसके अलावा देश और विदेश की कई जानी-मानी हॉस्पिटल शृंखला यहां अस्पताल बनाएंगी।Ó निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार ने दिल्ली, बेंगलूर और मुंबई में अपने प्रतिनिधि भेज चुकी है। उप मुख्यमंत्री शीर्ष उद्योगों के चेयरमैन और कारोबारी प्रमुखों के साथ बैठक कर चुके हैं। बादल ने कहा कि इन्फोसिस, बॉयोकॉन, टाटा, रिलायंस और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा समेत कई कंपनियों ने पंजाब में निवेश की इच्छा जताई है। करगिल इंडिया ने भी पंजाब के मालवा क्षेत्र में अत्याधुनिक संयंत्र लगाने की इच्छा जता चुकी है।
|