तमिलनाडु की खनन कंपनी नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएलसी) 2017 तक कोयला और बिजली क्षेत्र में 29,239 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के हवाले से आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'इसमें से 26,728.40 करोड़ रुपये बिजली परियोजनाओं के विकास में और 2,510.70 करोड़ रुपये कोयला परियोजनाओं में निवेश किया जाएगा।' जायसवाल ने कोयला मंत्रालय से संबद्ध सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बयान में कहा गया है कि एनएलसी ने जारी परियोजनाओं के विस्तार को लेकर योजना बनाई है। इन परियोजनाओं में नेवेली तथा बारसिंगसार (राजसथान) स्थित खदानें एवं तुतीकोरिन (तमिलनाडु) स्थित बिजली संयंत्र शामिल हैं।
