पश्चिम बंगाल के सिंगुर में हायतौबा के बीच कोलकाता में नैनो को उतारा जा रहा है। लेकिन इसकी कीमत 1 लाख नहीं 50 लाख रुपये होगी।
हैरान हो गए.. दरअसल यह टाटा मोटर्स की नैनो नहीं, बल्कि कोलकाता के आभूषण कारोबारियों की नैनो है, जिसमें हीरे जड़े हैं। इस कार का नाम रखा गया है डायमंड नैनो। कोलकाता के दीवान संस ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड ने यह कार बनाई है, जिसमें 250 कैरेट के हीरे लगाए गए हैं।
कार में लगाये गए हीरे व्हाइट डायमंड है। इस तरह की कार बनाकर कोलकाता के कारोबारी दुनिया में यह संदेश देना चाहते थे कि बंगाल की जमीन पर लोहे की कार बनाई जा सकती है तो हीरे की भी। सबसे सस्ती कार बंगाल में बनेगी तो सबसे महंगी कार भी दुनिया को यही राज्य देगा।
डायमंड नैनो को तैयार करने के लिए पहले एक नैनो का छोटा माडल बनवाया गया, फिर उसमें व्हाइट डायमंड लगाए गये। व्हाइट डायमंड की चमक फीकी नहीं पड़ती है और रोशनी पड़ने पर इसमें और निखार आता है, इसलिए इसी हीरे का इस्तेमाल किया गया।
इस कार को तैयार करने के बाद यह के कारोबारी इसको बाजार में उसी वक्त उतारना चाहते है जब टाटा की नैनो बाजार में उतरे। जिस तरह टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा ने अपने सपनों की कार प्रदर्शित करने के पहले पूरी गोपनीयता बरती थी, ठीक उसी तरह डायमंड नैनो के निर्माताओं ने भी इसको दुनिया के नजरों से छुपा करके रखा है।
मुंबई के हीरा व्यापारियों के बीच प्रदर्शित की गई इस कार की फोटोग्राफी करना इनके निर्माताओं को पसंद नहीं था। ये चाहते थे कि डायमंड नैनो को टाटा नैनों के साथ बंगाल से जोड़कर बाजार में उतारा जाए।