प्याज 25 फीसदी हुआ सस्ता | |
रामवीर सिंह गुर्जर / नई दिल्ली 11 11, 2013 | | | | |
आवक में भारी बढ़ोतरी से प्याज में तेजी की हवा निकलने लगी है। महाराष्टï्र की लासलगांव मंडी में आज ही प्याज करीब 25 फीसदी सस्ता हो गया। देशभर में आज भाव 10 से 25 फीसदी गिरे। थोक भाव घटने से अब जल्द ही खुदरा में भी प्याज सस्ता होने की संभावना है। ज्यादातर उत्पादक मंडियों में आज आवक 10,000 क्विंटल से ज्यादा हुई। पिछले सप्ताह यह आंकड़ा 3,000 से 5,000 क्विंटल था। जानकारों के मुताबिक इस सप्ताह भाव 15-20 फीसदी और घट सकते हैं।
लासलगांव में भाव 2,000-5,500 रुपये से घटकर 1,000-4,139 रुपये, पिंपलगांव में 2,600-4,900 रुपये से घटकर 1,902-4,357 रुपये, दिल्ली में 1,750-5,500 रुपये से घटकर 1,250-5,000 रुपये, अहमदनगर में भाव 5,800 रुपये से घटकर 5,000 रुपये और अलवर में 3,000-5,900 रुपये से घटकर 2,250-5,000 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
राष्टï्रीय बागवानी अनुसंधान व विकास प्रतिष्ठïान (एनएचआरडीएफ) के निदेशक आर पी गुप्ता ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि आज महाराष्टï्र की लासलगांव मंडी में 12,000 क्विंटल, पिंपलगांव में करीब 14,000 क्विंटल प्याज की आवक हुई। पिछले सप्ताह ये आंकड़े 3,000-4,000 क्विंटल थे। अहमदनगर में करीब 17,500 क्विंटल, दिल्ली में 9,300 क्विंटल और अलवर में करीब 7,500 क्विंटल प्याज की आवक हुई।
यह आवक पिछले सप्ताह के मुकाबले दोगुनी है। गुप्ता ने कहा कि भरपूर आवक से प्याज की कीमतों में आज भारी गिरावट दर्ज की गई और यह आगे भी जारी रहेगी, क्योंकि बारिश से नुकसान के बावजूद खरीफ में प्याज की पैदावार ज्यादा है। गुप्ता के मुताबिक अगर इसी तरह आवक जारी रही तो इस माह के आखिर तक भाव घटकर 2,000-2,500 रुपये प्रति क्विंटल तक आ सकते हैं।
दिल्ली के प्याज कारोबारी पीएम शर्मा कहते हैं कि आज आवक बढऩे से प्याज के भाव 500 रुपये प्रति क्विंटल तक घटे। शर्मा भी मानते हैं कि आगे राजस्थान से प्याज की आवक और ज्यादा बढऩे की संभावना है। लिहाजा कीमतों में गिरावट जारी रहेगी। अगले महीने राजस्थान के साथ ही गुजरात, मध्य प्रदेश से भी भारी आवक होने लगेगी। खरीफ में कुल पैदावार की 20 फीसदी प्याज पैदा होती है। वर्ष 2012-13 में कुल पैदावार 163 लाख टन के आधार पर खरीफ में 32.60 लाख टन प्याज पैदा हुई थी। जिसके चालू खरीफ में बढ़कर करीब 36 से 38 लाख टन होने की संभावना है।
|