सोनिक रिलायंस डिजिटल नेटवर्क के जरिये भारत में बढ़ाएगी बिक्री | भाषा / मेलबर्न November 06, 2013 | | | | |
भारत में तेजी से बढ़ते मध्य वर्ग का फायदा उठाने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेलीविजन बनाने वाली कंपनी सोनिक अब रिलायंस डिजिटल नेटवर्क के वितरण के जरिए टीवी सेट की बिक्री का विस्तार कर रही है।
ऑस्ट्रेलियाई वित्तीय समीक्षा रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी उभरते बाजारों में टेलीविजन बेचने वाली है और तीन महीने पहले इसने भारत में टेलीविजन बेचना शुरू किया है।
सोनिक मार्केटिंग मैनेजर स्टैथिस जोर्जियानोस के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि नई खेप नियमित तौर पर मांग के हिसाब से भेजी जा रही है।
|