बोलीकर्ताओं को छांटने की समय-सीमा टली | एजेंसियां / November 05, 2013 | | | | |
कोलकाता और चेन्नई समेत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा विकसित चुनिंदा हवाईअड्डों
सूत्रों ने बताया कि पांच हवाईअड्डों चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, अहमदाबाद और जयपुर के लिए तिथियां आगे बढ़ा दी गई हैं, जबकि लखनऊ हवाई अड्डे के मामले में तिथि पहले कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इन हवाईअड्डों के लिए बोली लगाने के कार्यक्रम की घोषणा अलग से की जाएगी। चेन्नई हवाईअड्डे के लिए तिथि 4 नवंबर से टालकर 23 दिसंबर कर दी गई है, जबकि कोलकाता के लिए तिथि 25 नवंबर से बढ़ाकर 20 जनवरी कर दी गई है। वहीं जयपुर के लिए तिथि 11 नवंबर से बढ़ाकर
एएआई सूत्रों ने कहा कि केवल लखनऊ हवाईअड्डे के लिए प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। इस हवाईअड्डा के लिए छांटे गए बोलीकर्ताओं के नाम की घोषणा की तिथि 4 नवंबर से बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी गई थी, लेकिन अब यह घोषणा 27 नवंबर को की जाएगी। एएआई द्वारा तिथि आगे बढ़ाने के लिए कोई कारण नहीं बताया गया है। एएआई के अधिकारियों ने भी इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया। दो सप्ताह पहले, नागर विमानन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने उम्मीद जताई थी कि इन हवाईअड्डों के निजीकरण की प्रक्रिया समय सीमा के भीतर एवं 2014 के आम चुनावों से पहले पूरी कर ली जाएगी।
आईएल ऐंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क, एस्सार प्रोजेक्ट्स इंडिया, कोचीन इंटरनैशनल लिमिटेड, एस्सेल इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, जीवीके, फ्रापोर्ट, सऊदी अरेबिया, जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड, सहारा ग्रुप और टर्की की फर्म सेलेबी हैबासिलिक होल्ंिडग्स एएस सहित कई निजी और विदेशी
बुनियादी ढांचा फर्मों ने एयरपोर्ट परियोजनाओं में दिलचस्पी दिखाई है।
|