बॉम्बार्डियर ट्रांसपोर्टेशन से टीसीएस को मिला ठेका | बीएस संवाददाता / पुणे October 21, 2013 | | | | |
देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने आज घोषणा की है कि रेल परिवहन प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख वैश्विक कंपनी बॉम्बार्डियर ट्रांसपोर्टेशन ने उसे अपने नए डाटा केंद्रों के आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रबंधन के लिए चयन किया है। रेल परिवहन प्रौद्योगिकी प्रदाता इस कंपनी के साथ टीसीएस का यह पहला बड़ा सौदा है।
अनुबंध के तहत टीसीएस जर्मनी में हाल में स्थापित बॉम्बार्डियर ट्रांसपोर्टेशन के डाटा केंद्रों को रिमोट इन्फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट (आरआईएम) मुहैया कराएगी। नए डाटा केंद्र प्राइवेट क्लाउड सेवाओं को उच्च स्तरीय वर्चुअलाइजेशन के साथ जोड़कर बॉम्बार्डियर के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म स्थापित करेंगे। मानक आरआईएम सेवाओं, सर्वर मैनेजिंग, स्टोरेज, नेटवर्क और सिक्योरिटी के अलावा टीसीएस बॉम्बार्डियर के इन डाटा केंद्रों में सभी परिचालन संबंधी प्रक्रियाओं का संचालन करेगी और उसके लिए जिम्मेदार होगी। टीसीएस बॉम्बार्डियर ट्रांसपोर्टेशन को सैप आधारित सहायता भी मुहैया कराएगी।
बॉम्बार्डियर ट्रांसपोर्टेशन के उपाध्यक्ष (आईएस इन्फ्रास्ट्रक्चर) थॉमस लीडेनबैक ने कहा, '60 से अधिक देशों में परिचालन के साथ रेल परिवहन क्षेत्र की अग्रणी वैश्विक कंपनी होने के नाते हमारे कारोबार के लिए वैश्विक नजरिये की जरूरत है। भारत बॉम्बार्डियर की सूचना सेवा रणनीति के केंद्र में है। टीसीएस के साथ मिलकर हम दुनियाभर के बाजारों में परिचालन संबंधी उत्कृष्टïता की पेशकश करेंगे।Ó
टीसीएस के प्रमुख (सेंट्रल यूरोप) सप्तगिरि चपलापल्ली ने कहा, 'टीसीएस के लिए यह रणनीतिक रूप से उठाया गया कदम है क्योंकि इससे जर्मनी के बाजार में इन्फ्रास्ट्रक्चर सेवाओं के लिए हमें एक सहयोगी के रूप में स्थापित होने में मदद मिलेगी।Ó
|