स्पाइसजेट पर कतर एयरवेज की नजर | अनीश फडणीस / October 17, 2013 | | | | |
कतर एयरवेज भारतीय किफायती विमानन सेवा कंपनी स्पाइसजेट में 24 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। इस घटनाक्रम से नजदीकी से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि इन दोनों विमानन कंपनियों ने हाल ही में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, लेकिन इसकी औपचारिकताओं को पूरा किया जाना अभी बाकी है।
दोनों के बीच बातचीत आरंभिक चरण में है और कतर एयरवेज द्वारा स्पाइसजेट में 24 फीसदी हिस्सेदारी खरीदे जाने की चर्चा है। अधिकारी ने कहा कि खाड़ी की यह एयरलाइन स्पाइसजेट में डेट एवं इक्विटी दोनों में 20 करोड़ डॉलर लगा सकती है।
जनवरी में कतर एयरवेज ने इसका खंडन किया था कि वह स्पाइसजेट या किसी अन्य भारतीय एयरलाइन के साथ बातचीत कर रही है। इस सप्ताह के शुरू में स्पाइसजेट के साथ बातचीत के बारे में पूछे जाने पर कतर एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन इस मुद्दे पर टिप्पणी करना नहीं चाहती। हालांकि स्पाइसजेट ने इससे इनकार किया है कि वह कतर एयरवेज के साथ बातचीत कर रही है। सन समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी एसएल नारायणन ने कहा, 'यह कहना पूरी तरह से गलत है कि स्पाइसजेट संभावित हिस्सेदारी बिक्री के लिए कतर एयरवेज के साथ बातचीत कर रही है।Ó
ऐमिरेट्ïस और ऐतिहाद समेत खाड़ी की तीन प्रमुख एयरलाइनों में शुमार कतर एयरवेज भारत में अपना विस्तार करने की संभावना तलाश रही है। मौजूदा समय में कतर एयरवेज 12 भारतीय शहरों के लिए 95 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है। वहीं ऐमिरेट्ïस 10 शहरों के लिए 185 साप्ताहिक उड़ानें और ऐतिहाद 9 भारतीय शहरों के लिए 77 उड़ानें संचालित करती है।
नागरिक उड्डïयन मंत्रालय द्वारा भारत और अबू धाबी के बीच सीट क्षमता प्रति सप्ताह 13,000 से बढ़ा कर 50,000 किए जाने के बाद कतर सरकार ने भी भारत और दोहा के बीच सीट क्षमता बढ़ा कर 48,000 तक किए जाने को कहा है। यदि इसे मंजूरी मिल जाती है तो इससे प्रति सप्ताह 72,600 सीटों के साथ दोहा को मदद मिल सकती है और वह दुबई के साथ साथ अबू धाबी के लिए भी एक वैकल्पिक हब के तौर पर उभर सकता है।
स्पाइसजेट ने वित्त वर्ष 2013 में 191 करोड़ रुपये का सालाना नुकसान दर्ज किया है। हालांकि यह एयरलाइन वित्त वर्ष 2013 में अपने नुकसान को पूर्ववर्ती वित्त वर्ष के 605 करोड़ से घटाने में सफल रही है। वित्त वर्ष 2013 के लिए अपनी सालाना रिपोर्ट में इसके ऑडिटरों एस आर बाटलीबोई और सहायकों ने कहा है, 'कंपनी का परिचालन परिणाम विभिन्न कारकों की वजह से प्रभावित हुआ है और 31 मार्च तक उसके कुल नुकसान ने कंपनी की नेटवर्थ पूरी तरह समाप्त कर दी।Ó
स्पाइसजेट की कुल पूंजी 484 करोड़ रुपये है और प्रमोटर एवं सन टीवी के चेयरमैन कलानिधि मारन की इसमें हिस्सेदारी 52.14 फीसदी की है। पिछले दो वर्षों के दौरान मारन परिवार ने इस एयरलाइन में लगभग 230 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़े के अनुसार इस कंपनी में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की 3.8 फीसदी हिस्सेदारी है। पिछले कुछ महीनों से स्पाइसजेट संस्थागत या रणनीतिक निवेशकों से कोष जुटाने की संभावना तलाश रही है और अतिरिक्त पूंजी मिलने से एयरलाइन को अपनी विस्तार योजनाओं को अंजाम देने में
मदद मिलेगी।
|