दूरसंचार सेवा क्षेत्र में विलय एवं अधिग्रहण के निर्देश पहली नवंबर तक | भाषा / नई दिल्ली October 15, 2013 | | | | |
दूरसंचार क्षेत्र में विलय-अधिग्रहण के बारे में बहुप्रतीक्षित दिशा-निर्देश दो सप्ताह में जारी कर किए जा सकते हैं। यह जानकारी आज दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने दी।
उम्मीद थी कि ये दिशा-निर्देश आज जारी कर दिए जाएंगे। इस बारे में ताजा स्थिति के बारे में पूछे जाने पर सिब्बल ने आज कहा, 'अभी इसमें दो सप्ताह और लगेंगे।'
सिब्बल यहां उद्योग मंडल एसोचैम इंडिया के 'नॉलेज समिट' कार्यक्रम में संवाददाताओं से अलग से बातचीत कर रहे थे।
पिछले महीने सिब्बल ने कहा था कि दूरसंचार क्षेत्र में विलय एवं अधिग्रहण संबंधी दिशा-निर्देश 15 अक्टूबर तक जारी कर दिए जाएंगे।
|