अमेरिका बिल का भुगतान कर देगा | भाषा / वॉशिंगटन October 09, 2013 | | | | |
अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बाजार और विश्व समुदाय को आश्वासन दिया है कि उनका देश बिलों का भुगतान कर देगा। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने चेतावनी दी है कि अमेरिका द्वारा ऋण सीमा बढ़ाने में विफल रहने पर वित्तीय बाजार में भारी अवरोध पैदा हो सकता है।
ओबामा ने कल व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, 'यह दुनिया को मेरा संदेश है कि अमेरिका ने हमेशा से ही बिलों का भुगतान किया है और यह फिर बिल भुगतान करेगा। लेकिन मुझे लगता है कि लोग वैसा नहीं देख रहे हैं जैसा कि मैं कह रहा हूं, बल्कि वे कांग्रेस के नजरिए से देख रहे हैं।'
ओबामा ने कहा कि प्रत्येक देश विशेषकर प्रत्येक लोकतंत्र को बजट को लेकर जद्दोजहद करनी पड़ती है। उनका कहना है, 'मुझे लगता है कि दुनिया के ज्यादातर नेता इसे समझते हैं। अगर वे एक लोकतंत्र में हैं तो वे भी इससे गुजरे होंगे।'
उन्होंने कहा, 'जब वे सीनेट और कांग्रेस के सदस्यों की बातें सुनते हैं कि ऋण भुगतान में चूक बुरा नहीं होगा तो मैं शर्त लगाता हूं कि इससे वे चिंता में पड़ जाते हैं। इससे मैं भी चिंता में पड़ जाता हूं और इससे अमेरिकी लोगों को भी चिंता होनी चाहिए क्योंकि यह गैर-जिम्मेदाराना है। यह वास्तविकता से परे है।'
|