ओबामा ने निवेशकों को किया सावधान | भाषा / वॉशिंगटन October 03, 2013 | | | | |
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी वित्त व पूंजी बाजार के केंद्र वॉलस्ट्रीट को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि देश के मौजूदा राजनीतिक संकट पर उसे बड़ी चिंतित होनी चाहिए क्योंकि सरकार का कामकाज बंद होने से गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है।
गौरतलब है कि सत्तारूढ़ डेमाक्रेटिक और विपक्षीय रिपब्लिकन पार्टी के बीच ओबामा की स्वास्थ्य बीमा योजना पर गहरे मतभेद के चलते बजट पारित नहीं हुआ और सरकार के अनेक विभागों का काम पहली अक्टूबर से ठप हो गया है।
इस स्थिति में अमेरिका अपने ऋणों की अदायगी में चूक सकता है। ओबामा ने सीएनबीसी से भेंटवार्ता में कहा कि वह बजट प्रस्ताव पर संसद में गतिरोध से 'व्यथित' हैं। ओबामा ने कहा, 'निवेशकों को चिंता होनी चाहिए। यह एक अलग समय है। मुझे लगता है कि उन्हें चिंतित होना चाहिए।'
राष्ट्रपति ने कहा कि वह बजट मामलों पर रिपब्लिकन सांसदों से तब तक वार्ता नहीं करेंगे जब तक कि सांसद एक अस्थायी वित्त विधेयक पारित नहीं कर देते जिससे संघीय कामकाज बहाल हो सके और सरकार की 16,700 अरब डॉलर की ऋण सीमा बढ़ सके।
यदि इस महीने के मध्य तक संसद द्वारा सरकार के कर्ज लेने की सीमा नहीं बढ़ाई जाती है तो अमेरिकी सरकार से इतिहास में पहली बार ऋण चुकाने में चूक हो सकती है।
|