रुपये को करार से बाजार में बहार | बीएस संवाददाता / मुंबई September 10, 2013 | | | | |
सीरिया पर अमेरिकी हमले का खतरा कम होने और रुपये में मजबूती के कारण शेयर बाजारों में आज शानदार तेजी देखी गई। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा लिवाली से भी बाजार को दम मिला है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में आज करीब 4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई जो मई 2009 के बाद एक दिन में आई सबसे बड़ी उछाल है। अगस्त में व्यापार घाटा कम होने और एशियाई बाजार में निवेशकों के मनोभावों में सुधार से भी बाजार में तेजी आई है। लेकिन आगे भी ऐसी तेजी बनी रहेगी इस पर विश्लेषक आशंका जता रहे हैं।
बीएसई सेंसेक्स आज 727 अंक चढ़कर 19,997.09 पर बंद हुआ, वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 216.35 अंक चढ़कर 5,896.75 पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया भी 141 पैसे मजबूत होकर 63.84 पर बंद हुआ। शुक्रवार को यह 65.25 पर बंद हुआ था। सरकारी बॉन्डों के प्रतिफल में तेज गिरावट आई और 10 साल वाले बॉन्डों की प्राप्तियां 16 आधार अंक घटकर 8.47 फीसदी रह गई।
सीरिया पर हमले की आशंका कम होने के कारण क्रूड ऑयल की कीमतों में भी नरमी का रुख देखा गया। वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत घटकर 113 डॉलर प्रति बैरल रह गई।
भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर रघुराम राजन की अगुआई में रुपये में पिछले चार कारोबारी सत्रों से सुधार का रुख बना हुआ है। राजन के कदमों से एफआईआई का भी भरोसा बढ़ा है और मंगलवार को एफआईआई ने 2,563.60 करोड़ रुपये की लिवाली की। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने करीब 1,398 करोड़ रुपये की बिकवाली की।
डाल्टन कैपिटल इंडिया के प्रबंध निदेशक यूआर भट्टï ने कहा कि बाजार और रुपये में हालिया तेजी आगे भी बनी रहेगी, इसे लेकर आशंका है क्योंकि जमीनी स्तर पर खास बदलाव नहीं हुआ है। राजन ने डॉलर प्रवाह बढ़ाने के भी उपाय किए हैं, जिसके कारण रुपया पिछले चार सत्रों में 5.7 फीसदी तक सुधरा है।
पिछले महीने रुपया 68.85 के सर्वकालिक निम्नतम स्तर तक लुढ़क गया था। कोटक सिक्योरिटीज के मुद्रा विश्लेषक अनिंद्य बनर्जी ने कहा, 'निकट भविष्य में रुपयया 63.70 से 62.50 के स्तर तक पहुंच सकता है।Ó
अमेरिका द्वारा सीरिया में हमले की योजना का रूस द्वारा विरोध करने के कारण मंगलवार को एशियाई बाजारों में भी तेजी का रुख रहा। चीन, हॉन्गकॉन्ग, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, जापान व ताइवान के शेयर सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 27 कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई। टाटा मोटर्स 9.88 फीसदी, भारती एयरटेल 8.15 फीसदी, हीरो मोटोकार्प 7.22 फीसदी, लार्सन ऐंड टुब्रो 7.11 फीसदी और सेसा गोवा का शेयर 6.3 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ। हालांकि अर्थव्यस्था में अब भी नरमी का रुख बने रहने की आशंका है। ब्रोकिंग फर्म इंडिया इन्फोलाइन ने आज जारी अपने नोट में कहा है कि वित्त वर्ष 2012-13 में कंपनियों की आय में वृद्घि दशक में सबसे कम रही है और चालू वित्त वर्ष में भी नरमी का रुख बना रह सकता है।
सोने-चांदी में गिरावट
डॉलर के मुकाबले रुपये में आ रहे सुधार को देखते हुए सोने-चांदी में गिरावट का रुख बना हुआ है। मंगलवार को मुंबई के जवेरी बाजार में सोना 550 रुपये गिरकर 30420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह चांदी की कीमत भी 1985 रुपये घटकर 53685 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
|