पता नहीं...कितना गिरेगा रुपया : आहलूवालिया | बीएस संवाददाता / August 25, 2013 | | | | |
रुपये में आई भारी गिरावट के बीच योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने आज कहा कि सरकार को इस बात का अंदाजा नहीं है कि रुपया कहां तक गिरेगा हालांकि उनका मानना है कि रुपये का जबरदस्त अवमूल्यन हुआ है।
टीवी चैनल सीएनएन-आईबीएन के डेविल्स एडवोकेट में करण थापर के साथ बातचीत में आहलूवालिया ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि सरकार या भारतीय रिजर्व बैंक को इस बात का अंदाजा है कि रुपया कहां जाकर रुकेगा। फिलहाल मेरा मानना है कि रुपये में जबरदस्त गिरावट आई है।Ó पिछले हफ्ते रुपया डॉलर के मुकाबले सर्वकालिक निम्रतम स्तर 65.56 तक चला गया था लेकिन वित्त मंत्री पी चिदंबर से दिलासा मिलने और भारतीय रिजर्व बैंक के संभावित हस्तक्षेप की संभावना के बाद शुक्रवार को रुपये की सेहत में कुछ सुधार हुआ और यह 63.20 पर आकर रुका।
इस साल अप्रैल के बाद से रुपये में डॉलर के मुकाबले अब तक 17 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है। आहलूवालिया के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा उठाए गए उपायों का बाजार ने गलत मतलब निकाला। उन्होंने कहा कि जब बाजार संकट में होता है तो गंभीर निवेशक अधिकारियों की बातों पर ध्यान देते हैं।
रकम के लिए अंतरराष्टï्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का दरवाजा खटखटाए जाने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर आहलूवालिया ने कहा, 'यह बिलकुल बेहूदा सुझाव है। आईएमएफ से जो सुविधाएं आपको मिलेंगी वह हमारे पास मौजूद विदेशी मुद्रा भंडार के मुकाबले काफी कम है।Ó आहलूवालिया ने चालू खाता घाटे (सीएडी) को पाटने के लिए विदेशी मुद्रा भंडार का उपयोग करने की सलाह दी।
|