स्पाइसजेट का शुद्ध लाभ 10 फीसदी घटा | |
बीएस संवाददाता/एजेंसी / नई दिल्ली/मुंबई 08 05, 2013 | | | | |
देश की दूसरी सबसे बड़ी सस्ती विमानन कंपनी स्पाइसजेट का शुद्ध लाभ 30 जून, 3013 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10 फीसदी घटकर 50.55 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल की समान तिमाही मेंं 56.15 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि इस दौरान विमानन कंपनी की परिचालन आय 19.6 फीसदी बढ़कर 1,688.5 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा है कि यात्रियों की संख्या बढऩे के कारण आय में वृद्धि होने के बावजूद परिचालन लागत बढऩे के कारण उसे चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
तिमाही के दौरान विमानन कंपनी की कुल आय 16 फीसदी बढ़कर 1,704.30 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 1,466.69 करोड़ रुपये थी, जबकि कुल खर्च 16.9 फीसदी बढ़कर 1,641.93 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा, 'कुल मिलाकर हमारे प्रदर्शन को संतोषजनक कहा जाना चाहिए और कई विपरीप परिस्थितियों के मद्देनजर इस पर गौर करना चाहए।
उन परिस्थितियों के कारण विमानन उद्योग में कारोबारी माहौल काफी चुनौतिपूर्ण हो गया है।Ó चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में विमानन कंपनी का र्ईंधन खर्च 10.5 फीसदी बढ़कर 739.83 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। हालांकि इस दौरान कुल राजस्व पर ईंधन लागत घटकर 43 फीसदी दर्ज रही जो पिछले साल की समान तिमाही में 46 फीसदी रही थी। विमानन कंपनी ने कहा है कि ऐसा मुख्य रूप से विदेशी परिचालन के कारण संभव हो सका क्योंकि कुल राजस्व में विदेशी राजस्व का योगदान करीब 11 फीसदी है। तिमाही के दौरान स्पाइसजेट के यात्रियों की संख्या में 13 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और प्रति यात्री आय भी 5 फीसदी बढ़कर 4,278 रुपये हो गई। जबकि यात्रियों का लोड फैक्टर घटकर 77 फीसदी पर आ गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 80 फीसदी रहा था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज में स्पाइसजेट का शेयर आज 25.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
आरसीएफ का शुद्ध मुनाफा घटा
राष्ट्रीय केमिकल्स ऐंड फर्टिलाइजर्स (आरसीएफ) का शुद्ध मुनाफा कम आय और कर्ज की लागत बढऩे के मद्देनजर 30 जून 2013 को समाप्त तिमाही में 31.28 फीसदी घटकर 4.48 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी को पिछले साल की इसी तिमाही में 6.52 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। आरसीएफ ने बीएसई को बताया कि इस दौरान कुल आय 3 फीसदी घटकर 1,455.24 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1,502.51 करोड़ रुपये थी।
रेडिको खेतान का शुद्ध लाभ 21 फीसदी बढ़ा
मदिरा बनाने वाली कंपनी रेडिको खेतान का शुद्ध लाभ 30 जून, 2013 को समाप्त हुई तिमाही में 21.22 फीसदी बढ़कर 30.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी को बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 25.25 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री बढ़कर 467 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 421.5 करोड़ रुपये थी। रेडिको खेतान के प्रबंध निदेशक अभिषेक खेतान ने कहा, 'शुद्ध लाभ में यह वृद्धि मुख्य रूप से प्रेस्टीज एवं अन्य ब्रांडों की बिक्री में साल दर साल 18.8 फीसदी की वृद्धि के चलते हुई।Ó
टाटा केमिकल्स का मुनाफा 30 फीसदी घटा
खाद्य नमक और सोडा ऐश आदि का कारोबार करने वाली टाटा समूह की कंपनी टाटा केमिकल्स का मुनाफा इस वर्ष 30 जून को समाप्त तिमाही में 30 फीसदी घटकर 75.21 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को पिछले साल की इसी तिमाही में 107.59 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने सोमवार को बताया कि उसकी आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय 7 फीसदी बढ़कर 3,331.65 करोड़ रुपये रही। जून 2012 की तिमाही में यह 3,111.85 करोड़ रुपये थी। टाटा केमिकल्स ब्रांडेड आयोडीन युक्त नमक बाजार की प्रमुख कंपनी है। यह सोडा ऐश उत्पादन करने वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। इसकी विनिर्माण इकाइयां एशिया, यूरोप, अफ्रीका और उत्तरी अमेरिका तक फैली हैं।
|