चमक गया टीसीएस का बहीखाता | बीएस संवाददाता / बेंगलूर July 18, 2013 | | | | |
सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस के तिमाही नतीजों ने जहां वित्त वर्ष 2014 में अच्छे मुनाफे का आगाज किया वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने बेहतरीन प्रदर्शन कर इस सिलसिले को आगे बढ़ाया है।
टीसीएस ने लगभग हर क्षेत्र में बाजार की उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है, चाहे वह मुनाफे की बात हो या मार्जिन, बिक्री या फिर हर क्षेत्र में कारोबार वृद्घि की।
30 जून, 2013 को समाप्त पहली तिमाही में कंपनी का शुद्घ मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 15.7 फीसदी बढ़कर 3,831 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की आय 21 फीसदी बढ़कर 17,987 करोड़ रुपये रही। तिमाही आधार की बात करें तो पिछली तिमाही की तुलना में कंपनी का शुद्घ मुनाफा 5.5 फीसदी और आय 9.5 फीसदी बढ़ी है। इस मामले में टीसीएस ने इन्फोसिस की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है।
बिक्री में इजाफे की बात करें तो जून तिमाही में यह 6.1 फीसदी बढ़ा है, जो हाल की तिमाहियों में सबसे ज्यादा है। इस दौरान इन्फोसिस की बिक्री में 4.1 फीसदी का इजाफा हुआ था।
कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी करने के बावजूद टीसीएस का परिचालन मार्जिन 50 आधार अंक बढ़कर 26.9 फीसदी रहा। वहीं कर्मचारियों की उपयोगिता स्तर 82.7 फीसदी रही, जो हाल के दिनों में सर्वाधिक है।
ब्रोकरेज कंपनी ऐेंजल रिसर्च में आईटी और दूरसंचार क्षेत्र की विश्लेषक अंकिता सोमानी ने कहा, 'टीसीएस के बेहतर प्रदर्शन से भारतीय आईटी क्षेत्र की सेहत को लेकर जताई जा रही चिंता दूर होती नजर आ रही है।Ó
सबसे अच्छी बात यह रही कि टीसीएस ने लगभग हर क्षेत्र और कारोबार में बेहतर प्रदर्शन किया है। भारत को छोड़ दें तो कंपनी ने लगभग हर देश में अच्छा कारोबार किया है। भारत में कंपनी की आय तिमाही आधार पर 5 फीसदी कम हुई है। इस बारे में कंपनी ने कहा कि भारत में उसका कारोबार मुख्य रूप से सिस्टम एकीकरण से जुड़ा है और इसमें सालाना आधार पर आय हासिल नहीं होती है।
अमेरिकी बाजार में टीसीएस की आय 6 फीसदी बढ़ी है जबकि इन्फोसिस की आय में यहां 4.9 फीसदी का इजाफा हुआ था। यूरोप में भी कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि इन्फोसिस की आय में 3 फीसदी की गिरावट आई थी। टीसीएस प्रबंधन ने कहा कि यूरोपीय बाजार में कंपनी की विकास यात्रा आगे भी जारी रहेगी क्योंकि यहां अच्छे सौदे मिल रहे हैं। टीसीएस के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक एन चंद्रशेखरन ने कहा, 'हमने इस तिमाही में भी बेहतर प्रदर्शन कियाा है और इस दौरान बिक्री में पिछली सात तिमाहियों में सर्वाधिक इजाफा हुआ है।Ó उन्होंने कहा, 'यूरोप में कारोबार के विस्तार पर कंपनी का निवेश जारी रहेगा।Ó
जून तिमाही में टीसीएस ने 10 बड़े ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा और इनमें से ज्यादातर ग्राहक अमेरिका के हैं। इस दौरान कंपनी ने 10 करोड़ डॉलर वाले दो अन्य ग्राहकों को भी अपने साथ जोड़ा। कंपनी ने कहा कि मांग में भले ही इजाफा हो रहा हो लेकिन कीमत के मोर्चे पर स्थिरता का रुख बना रह सकता है। टीसीएस के मुख्य वित्त अधिकारी राजेश गोपीनाथन ने कहा, 'मौजूदा मांग की स्थिति और परिचालन मॉडल से कंपनी आगे भी विकास करने में सक्षम है। हम कारोबार के विस्तार के लिए आगे भी निवेश करते रहेंगे। हालांकि ऐसा करते समय मार्जिन का भी ध्यान रखा जाएगा।Ó
ऐक्सिस बैंक का लाभ 22 फीसदी बढ़ा
ऐक्सिस बैंक का शुद्ध मुनाफा 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 1,408.93 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 1,154.15 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 9,059.12 करोड़ रुपये हो गई जो पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,818 करोड़ रुपये थी। इस दौरान सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 1.10 फीसदी रही।
|