गोदरेज एप्लायंसेज ने कीमतों की बढ़ोतरी | भाषा / मुंबई July 04, 2013 | | | | |
गोदरेज एप्लायंसेज ने अपने टिकाऊ उपभोक्ता सामान की विभिन्न श्रेणियों में कीमतों में प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट के कारण बढ़ती उत्पादन लागत के मद्देनजर कंपनी ने यह कदम उठाया है। गोदरेज एप्लायंसेज के कार्यकारी उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) कमल नंदी ने कहा, 'हम कीमतों में पहली जुलाई से बढ़ोतरी की है। सभी उत्पादों के दाम 3 से 5 प्रतिशत तक बढ़ाए गए हैं।'
इस मूल्यवृद्धि के बाद कंपनी एयरकंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन तक माइक्रोवेव ओवन 4,790 से 44,800 रुपये के बीच बेच रही है। नंदी ने कहा कि उत्पादों के दामों मबढ़ोतरी उनमें इस्तेमाल होने वाले आयातित कलपुर्जों के आधार पर की गई है। गोदरेज एप्लायंसेज का सालाना कारोबार 2,500 करोड़ रुपये है। कंपनी अपनी कुल आमदनी का 5 प्रतिशत विज्ञापन तथा प्रचार पर खर्च करती है। नंदी ने कहा, 'यदि आप ब्रांड को देखें तो हम 20 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रहे हैं, वहीं इस बाजार की वृद्धि दर 12 प्रतिशत की है।'
बालीवुड स्टार आमिर खान गोदरेज समूह के उत्पादों का प्रचार करते हैं। कंपनी का कहना है कि आमिर के साथ जुड़ाव से उसे फायदा हुआ है। गोदरेज एप्लायंसेज की दो इकाइयां मोहाली और पुणे में हैं। इनकी क्षमता 20 लाख रेफ्रिजरेटर तथा 5 लाख वाशिंग मशीन विनिर्माण की है।
|