एतिहाद सौदे की संशोधित प्रति सरकार को सौंपेगी जेट | भाषा / नई दिल्ली June 25, 2013 | | | | |
नरेश गोयल की अगुवाई वाली जेट एयरवेज, खाड़ी देश की विमानन कंपनी एतिहाद एयरवेज के साथ सौदे की संशोधित प्रति जल्द ही विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) को सौंपेगी। जेट एयरवेज, एतिहाद एयरवेज को 24 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के सौदे पर नियामकीय मंजूरियां मिलने की प्रतीक्षा कर रही है।
मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा, 'विमानन कंपनी सौदे की संशोधित प्रति पहले ही शेयर बाजार नियामक सेबी और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) को सौंप चुकी है। कंपनी जल्द ही एफआईपीबी को इसकी प्रति सौंपेगी।'
वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले एफआईपीबी ने पिछले सप्ताह अपनी बैठक में जेट के प्रस्ताव पर फैसला टाल दिया था और कथित तौर पर स्वामित्व ढांचे पर और स्पष्टता मांगी थी। सेबी ने भी प्रस्तावित ढांचे के चलते इस सौदे पर आपत्ति जताई थी। मौजूदा एफडीआई नियमों के तहत विदेशी विमानन कंपनियों को घरेलू विमानन कंपनियों में 49 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति है, लेकिन इस सौदे का ढांचा जिस तरह से तैयार किया गया है, उससे जेट एयरवेज में एतिहाद का 'प्रभावी नियंत्रण' हो सकता है।
एफआईपीबी की अगली बैठक 5 जुलाई को होनी है। हालांकि, इसके एजेंडे में जेट का प्रस्ताव नहीं है। सूत्रों ने यह भी कहा कि जेट ने विमानन मंत्रालय को बताया है कि एतिहाद के प्रस्तावित 2,058 करोड़ रुपये के सौदे से निकलने का कोई खतरा नहीं है।
|