उडऩे को तैयार एयर एशिया | बीएस संवाददाता / नई दिल्ली April 25, 2013 | | | | |
नई विमानन कंपनी एयर एशिया इंडिया ने अपना कारोबार शुरू करने के लिए नागर विमानन मंत्रालय से मंजूरी मांगी है। आधिकारिक सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी।
कंपनी मलेशिया की सस्ती सेवाएं देने वाली विमानन कंपनी एयर एशिया, भारत के टाटा समूह और एक अन्य निवेशक का संयुक्त उपक्रम है। सूत्रों ने बताया कि नई विमानन कंपनी ने मंत्रालय में 23 अप्रैल को आवेदन जमा कराया है। कंपनी शुरुआत में कुछ ही विमानों के साथ सेवा शुरू करना चाहती है और अगले पांच साल में बेड़े में 37 और विमानों को शामिल करने की योजना है।
कंपनी के निदेशक मंडल में छह सदस्य हो सकते हैं। जिनमें दो एयर एशिया, दो टाटा समूह, एक प्रतिनिधि टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लस का तथा एक स्वतंत्र सदस्य होगा। स्वतंत्र निदेशक ही कंपनी का गैर कार्यकारी चेयरमैन हो सकता है। टाटा समूह ने रतन टाटा के पूर्व कार्यकारी सहायक आर वेंकटरमन और टाटा समूह के मुख्य विधि सलाहकार भरत वसानी को नई विमानन कंपनी के निदेशक मंडल के लिए मनोनीत किया है।
एयर एशिया की ओर से टोनी फर्नाडिंस और कमरूद्दीन बिन मेरीनून तथा टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लस की ओर से अरुण भाटिया निदेशक हो सकते हैं। संयुक्त उपक्र म में एयर एशिया, टाटा संस और टेलेस्ट्रा टे्रडप्लस की भागीदारी 49-30-21 के अनुपात में है। चार अप्रैल को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड से संयुक्त उपक्रम गठित किए जाने की मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी एयरबस 320 के साथ सेवा शुरू करेगी। कंपनी पायटल और चालक दल की नियुक्तियां शुरू कर चुकी है।
|