अमेरिकी कारोबार से बढ़ेगी डॉ. रेड्डïीज की ताकत | उज्ज्वल जौहरी / April 14, 2013 | | | | |
दवा कंपनी डॉ. रेड्डïीज लैबोरेटरीज का शेयर 22 मार्च से लगभग 10 फीसदी मजबूत हो चुकी है जबकि इस अवधि के दौरान सेंसेक्स में लगभग 1.5 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई है। शेयर में तेजी कंपनी द्वारा अमेरिकी बाजार में नई दवाओं के लॉन्च की मंजूरी हासिल किए जाने की वजह से दिखी है। हालांकि जहां कंपनी ने पिछले महीने के अंत में जेनाटेन (आईसोट्रेटिनोइन, मुंहासे के उपचार में इस्तेमाल) कैप्सूल के जेनेरिक को लॉन्च किया वहीं इसने अप्रैल के शुरू में जोलेड्रोनिक एसिड (ऑस्टियोपोरोसिस के उपचार की दवा) के इंजेक्शन को पेश किया। विश्लेषकों का मानना है कि इन दवाओं का अमेरिका में 30 करोड़ डॉलर (लगभग 1640 करोड़ रुपये ) से अधिक का बाजार है और वित्त वर्ष 2014 में डॉ. रेड्डïीज के राजस्व में इनका लगभग 2.6-3 करोड़ डॉलर का योगदान रहने का अनुमान है।
पिछले तीन-चार महीनों में कंपनी ने कई उत्पाद लॉन्च किए। इन सभी से इसके अमेरिकी व्यवसाय में मजबूती आने का अनुमान है जिनकी भागीदारी कुल राजस्व में लगभग 35 फीसदी की है। कंपनी का रूसी व्यवसाय (राजस्व में 15 फीसदी से अधिक का योगदान) भी वित्त वर्ष 2014 में 20 फीसदी की दर से बढऩे का अनुमान है। विश्लेषकों का कहना है कि हालांकि वित्त वर्ष 2013 में घरेलू व्यवसाय की वृद्घि धीमी रही है और शेयर की कीमत पर इसका असर दिख चुका है। ब्लूमबर्ग के अनुसार इस शेयर के लिए कीमत लक्ष्य 2,087 रुपये पर है और कुछ विश्लेषकों ने इसे बढ़ा कर 2200 रुपये कर दिया है जिससे 1,913 रुपये की मौजूदा कीमत से लगभग 15 फीसदी की तेजी आने का संकेत मिलता है।
हालांकि कंपनी अमेरिका में लॉन्च किए जाने वाले उत्पादों की मजबूत पाइपलाइन से लैस थी, लेकिन इनमें विलंब हुआ है जिससे इसके शेयर में गिरावट देखने को मिली है। यह शेयर 19 जून, 2012 को 52 सप्ताह के निचले स्तर 1528 रुपये पर आ गया था। उत्पादों के लिए मंजूरी की प्रक्रिया में सिर्फ वित्त वर्ष 2013 की दूसरी छमाही में ही तेजी देखने को मिली जिससे इस शेयर को कुछ मदद मिली। उदाहरण के लिए, कंपनी ने सितंबर 2012 में उच्च रक्तचाप के उपचार के लिए मेटोप्रोलोल एक्सटेंडेड-रिलीज जेनेरिक्स (टोप्रोल एक्सएल) को लॉन्च किया। इस दवा को लॉन्च के बाद चार-पांच महीने में अच्छी प्रतिक्रिया मिली और अब अमेरिका में इसकी बाजार भागीदारी 11 फीसदी हो गई है। नोमुरा रिसर्च द्वारा पेश किए गए दिसंबर-फरवरी बिक्री के आंकड़े में इस उत्पाद की बिक्री 1.1 करोड़ डॉलर बताई गई है।
इसके अलावा कंपनी फरवरी 2013 में प्रोपेसिया (बालों को गिरने से रोकने के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा) के जेनेरिक्स को लॉन्च करने में भी सफल रही है। नोमुरा रिसर्च के अनुसार एक्सक्लूसिविटी के आधार पर लॉन्च इस दवा ने लॉन्च के पहले महीने में लगभग 76 फीसदी की बाजार भागीदारी हासिल की थी। 6 महीने की एक्सक्लूसिविटी से डॉ. रेड्डïीज को 2 करोड़ डॉलर का राजस्व हासिल होने का अनुमान है। कंपनी ने मार्च के शुरू में ऑस्टियोपोरोसिस उपचार की दवा जुमेटा के जेनेरिक्स को भी लॉन्च किया है। मॉर्गन स्टैनले के अनुसार डॉ. रेड्डïीज के अमेरिकी राजस्व में इसका योगदान 1-1.5 करोड़ डॉलर सालाना रहने का अनुमान है।
उत्पाद की मंजूरी और लॉन्च की रफ्तार में तेजी आने से वित्त वर्ष 2014 में अमेरिकी बिक्री तेज रहने का अनुमान है। सिटी के विश्लेषकों का कहना है कि वित्त वर्ष 2014 में डॉ. रेड्डïीज का प्रदर्शन वित्त वर्ष 2013 से मंजूरी की प्रक्रिया में तेजी की वजह से अच्छा रह सकता है और अगले 12-36 महीनों के दौरान कई प्रमुख इंजेक्टीबल्स (इंजेक्शन के जरिये दी जाने वाली दवा) लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। विश्लेषक मौजूदा उत्पादों में कंपनी की मजबूत बाजार भागीदारी की वजह से सकारात्मक बने हुए हैं।
मॉर्गन स्टैनले के विश्लेषकों को मजबूत आय रफ्तार, शानदार वैश्विक जेनेरिक मांग की उम्मीद है। यूएफडीए की मंजूरी के लिए कंपनी 65 एएनडीए लंबित हैं। अगले कुछ महीनों में विडैज, डैकोजेन के लिए मंजूरी मिलनी है जिससे अमेरिकी वृद्घि में तेजी आ सकती है। फॉच्र्यून रिसर्च के हितेश महीदा कहते हैं कि यदि कंपनी को वित्त वर्ष 2014 के दौरान विडैज के लिए मंजूरी मिल जाती है तो वह अच्छा राजस्व (अनुमानित रूप से राजस्व में 6-7 करोड़ डॉलर का सालाना योगदान) हासिल कर सकती है।
|