गर्मियों में हवाई यात्रा पर रहेगा जोर | रुचिका चित्रवंशी / नई दिल्ली March 13, 2013 | | | | |
यात्रा कंपनियां उम्मीद कर रही हैं कि अगर पहले बुकिंग का वर्तमान चलन आगे भी जारी रहता है तो इन गर्मियों में मांग 30 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। भले ही बीते साल की तुलना में अप्रैल से जून के बीच का छुट्टियों का सत्र सस्ता होने नहीं जा रहा है, लेकिन अभी तक यह 2012 के स्तर का ही रहा है।
कंपनियां इसके लिए फरवरी में कम किरायों पर भारी भरकम बिक्री की पेशकश को श्रेय दे रही हैं, जिसके चलते भारी अग्रिम बुकिंग दर्ज की गई थी। बीते साल क्षमता में कमी और किरायों में बढ़ोतरी के कारण घरेलू हवाई यात्रा में खासी कमी दर्ज की गई थी। कॉक्स ऐंड किंग्स के प्रमुख (रिलेशनशिप) करण आनंद ने कहा, 'फिर से मांग बढ़ाने के लिए उन्होंने कुछ कदम उठाए थे।
इसके चलते रिकॉर्ड टिकटों की बुकिंग दर्ज की गई थी। यह हमारे लिए अच्छी खबर है क्योंकि ये संभावित ग्राहक हैं जो हमारे साथ छुट्टियों के लिए बुकिंग कराएंगे।Ó मंदी के रुझानों को दरकिनार करते हुए यात्रा कंपनियां इन गर्मियों में ऊंची वृद्धि की उम्मीद कर रही हैं। इनमें से अधिकांश छुट्टी पर जाने वालों को रियायत और उपहार दे रही हैं।
मेक माईट्रिप डॉट कॉम के मुख्य विपणन अधिकारी मोहित गुप्ता ने कहा, 'इस वक्त बुकिंग कराने वाले पेशकशों की तलाश में रहने वाले लोग हैं। हम पूरे एक पैकेज की पेशकश करते हैं।Ó
अग्रणी ऑनलाइन यात्रा कंपनी गर्मियों से पहले की बुकिंग लगभग 50 फीसदी के इजाफे की उम्मीद कर रही है। गुप्ता ने कहा कि अब भारतीय अग्रिम बुकिंग के मामले में अंतरराष्ट्रीय चलन को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हमने दुर्गा पूजा के लिए अभी से बुकिंग शुरू कर दी हैं और जल्द ही इस तरह के उत्पादों की पूरी रेंज पेश करने की योजना बना रहे हैं।Ó
भले ही यूरोपीय देश हमेशा से ही गर्मियों के पसंदीदा पर्यटन स्थल हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका, मॉरिशस जैसे स्थानों की मांग में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। यात्रा डॉट कॉम के अध्यक्ष शरत ढल ने कहा, 'यात्रा का सीजन शुरू हो रहा है और अगले कुछ महीनों के दौरान किरायों में निश्चित रूप से कोई कमी होने नहीं जा रही है, इसलिए लोगों ने अग्रिम बुकिंग शुरू कर दी है।Ó
ऑनलाइन होटल बुकिंग में 20 फीसदी हिस्सेदारी होने का दावा करने वाली क्लीयरट्रिप जनवरी-मार्च के दौरान बुकिंग में 5 फीसदी के इजाफे की उम्मीद कर रही है।
|