वायरलेस प्रौद्योगिकी से जुड़े उत्पाद बनाने वाली नामी कंपनी नेटगियर इंडिया ने छोटे और मझोले उद्यमियों के बाजार में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए सर्विस नेटवर्क को मजबूत करने का फैसला किया है।
कंपनी इसके लिए विभिन्न शहरों में सेवा केंद्र शुरू कर रही है। नेटगियर ने इसके लिए सर्विस सॉल्यूशन प्रदान करने वाली कंपनी आरटी आउटसोर्सिंग के साथ करार किया है। इसके तहत कंपनी फिलहाल नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता और अहमदाबाद में सेवा केंद्र खोल रही है, जहां खराब उत्पाद महज 48 घंटे में बदल दिए जाएंगे।
नेटगियर के प्रबंध निदेशक (मध्य एशिया प्रशांत) कर्मन राणा ने बताया कि अगली तिमाही में कंपनी छोटे शहरों में भी सर्विस नेटवर्क बिछा देगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है क्योंकि कारोबार बढ़ाने में इससे अच्छी खासी मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि फिलहाल देश में वायरलेस उत्पादों के 30 फीसद बाजार पर नेटगियर का हिस्सा है। उन्हें उम्मीद है कि सर्विस नेटवर्क और नए उत्पादों के जरिये चालू वित्त वर्ष में ही यह आंकड़ा 50 फीसद तक पहुंच जाएगा। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि कारोबार में पिछले साल की तरह 80 फीसद इजाफा होना इस बार तय नहीं है, क्योंकि महंगाई का इस पर असर पड़ रहा है।