...और पटरी से उतर हिचकोले खाने लगा बाजार | बीएस संवाददाता / मुंबई, February 26, 2013 | | | | |
वैश्विक बाजारों में गिरावट और रेल बजट उम्मीद के अनुरूप नहीं रहने से घरेलू शेयर बाजार में आज खासी गिरावट देखी गई। इटली में चुनाव और यूरो क्षेत्र में चिंता बढऩे से भी बाजार में बिकवाली का असर दिखा, जिसके कारण बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स मंगलवार को तीन माह के निचले स्तर पर पहुंच गया।
बीएसई सेंसेक्स 316.55 अंक गिरकर 19,015.14 पर बंद हुआ, जो नवंबर 2012 के बाद इसका निचला स्तर है। इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 93.40 अंकों की गिरावट के साथ 5,761.35 पर बंद हुआ। विश्लेषकों का कहना है कि फिलहाल बाजार को उम्मीद है कि आम बजट में कारोबार के लिहाज से नीतियों की घोषणा की जाएगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो बाजार में और गिरावट आ सकती है।
आम बजट के दिन फरवरी वायदा के निपटान के कारण भी गिरावट की आशंका है। रेल बजट की घोषणा में बड़ी निवेश योजना का अभाव रहा जिसका असर रेलवे से संबंंद्घ कंपनियों के शेयरों पर दिखा। इस क्षेत्र की 9 कंपनियों में से 4 में दहाई अंक में गिरावट दर्ज की गई।
|