विदेशी ग्राहकों के लिए फ्लैट बनाएगी सुपरटेक | मानसी तनेजा / नई दिल्ली February 11, 2013 | | | | |
उत्तर भारत में रियल एस्टेट का कारोबार करने वाली कंपनी सुपरटेक ने विदेशी निवेशकों की मांग को देखते हुए दक्षिण भारत में कारोबार का विस्तार करने की योजना बनाई है। कंपनी बेंगलूर में लक्जरी परियोजना शुरू करने जा रही है।
इस परियोजना पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सुपरटेक के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आरके अरोड़ा ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, 'परियोजना के तहत 500 अपार्टमेंट बनेंगे, जिनकी कीमत 1 करोड़ रुपये और उससे ऊपर होगी।' उन्होंने बताया कि इस परियोजना की जमीन के लिए समझौता हो चुका है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
कंपनी बेंगलूर परियोजना पर ग्राहकों की प्रतिक्रिया पाने के बाद से हैदराबाद और चेन्नई में भी कारोबार का विस्तार कर सकती है। साथ ही बेंगलूर में भी कारोबार के विस्तार की संभावना है।
अरोड़ा ने कहा, 'हम बेंगलूर में एक छोटी परियोजना शुरू कर रहे हैं। उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया मिलने के बाद हम इस तरह की और भी लॉजिस्टिक और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में संभावनाओं की तलाश करेंगे।' वर्तमान में कंपनी की परियोजनाएं दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), मेरठ, मुरादाबाद, हरिद्वार और रुद्रपुर में हैं। उत्तर भारत की रियल एस्टेट कंपनी अपनी आगामी यमुना एक्सप्रेसवे परियोजनाओं में वैश्विक खुदरा कंपनियों आईकेईए, वालमार्ट और मेट्रो कैश ऐंड कैरी को जगह देने के लिए बातचीत कर रही है। अरोड़ा को उम्मीद है कि इस साल बाजार मंदी से बाहर निकल जाएगा।
|