अटकलों के बीच जताई प्रतिबद्घता | निवेदिता मुखर्जी / नई दिल्ली November 26, 2012 | | | | |
वॉलमार्ट के भारतीय परिचालन में भ्रष्टï व्यवहार के आरोप और उसके पांच अधिकारियों के निलंबन की खबर के बाद उद्योग जगत में कयास लगाए जा रहे हैं कि उसकी भारतीय साझेदार भारती बहु-ब्रांड खुदरा में उसके साथ प्रस्तावित संयुक्त उपक्रम पर दोबारा विचार कर सकती है। प्रस्तावित साझेदारों के रिश्तों में दरार पडऩे की अटकलों के बावजूद दोनों ही कंपनियों ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा है कि उनके प्रस्तावित बहु ब्रांड खुदरा संयुक्त उपक्रम की योजना में कोई बदलाव नहीं आया है। दोनों ही कंपनियां अक्सर एक दूसरे को 'प्राकृतिक साझेदार' बताती रही हैं।
क्या कंपनी बहु-ब्रांड खुदरा में संयुक्त उपक्रम बनाने के लिए किसी अन्य कंपनी के साथ बात कर रही है? इस बारे में भारती वॉलमार्ट की प्रवक्ता ने कहा, 'कैश ऐंड कैरी श्रेणी में भारती समूह के साथ हमारी साझेदारी का फ्रंट एंड रिटेलिंग में तब्दील होना लाजिमी ही था।' उन्होंने कहा, 'हम फिलहाल इस बारे में भारती के साथ ही बातचीत कर रहे हैं और जैसे ही कारोबारी मॉडल पर दोनों कंपनियों के बीच समझ बन जाएगी आपको बता दिया जाएगा।' वॉलमार्ट इंडिया के अध्यक्ष राज जैन पर सभी अटकलों को विराम देते हुए कंपनी की प्रवक्ता ने कहा, 'वह पारिवारिक प्रतिबद्घताओं के कारण छुट्टïी पर थे और आज से ही उन्होंने दोबारा कार्यभार संभाला है।'
भारती के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हम वॉलमार्ट के साथ हमारी साझेदारी पर पूरी तरह प्रतिबद्घ हैं। हम रिटेल कारोबार को विकसित करने, किसानों व एसएमई के लिए संभावनाओं का विस्तार करने और देश के लोगों की खातिर रोजगार सृजन करते हुए देश के आर्थिक विकास में योगदान करने के लिए तैयार हैं।' हालांकि मुख्य वित्त अधिकारी समेत निलंबित किए गए पांच अधिकारियों को भारती ने नियुक्त किया था या वॉलमार्ट ने, इस बारे में कंपनियों ने कोई जवाब नहीं दिया।
भारती वॉलमार्ट के प्रवक्ता ने कहा, 'हम पूरी और विस्तृत जांच करने के लिए प्रतिबद्घ हैं। जांच के नतीजे सामने आने तक वॉलमार्ट और भारती ने कुछ अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। अभी इन मामलों की जांच चल रही है इसलिए इस बारे में फिलहाल कुछ भी कहना गलत होगा। जांच पूरी होने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।Ó वॉलमार्ट की जांच विदेशी भ्रष्टï व्यवहार अधिनियम (एफसीपीए) के तहत चल रही है और कंपनी अपने परिचालन वाले प्रत्येक देश में वैश्विक अनुपालन कार्यक्रम का पालन करती है। पिछले डेढ़ साल के दौरान वॉलमार्ट अपने वैश्विक एफसीपीए अनुपालन कोशिश की समीक्षा पर 3.5 करोड़ डॉलर खर्च कर चुकी है।
|