पैनासोनिक का गुजरात से 500 करोड़ रु बिक्री का लक्ष्य | भाषा / अहमदाबाद October 26, 2012 | | | | |
टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी पैनासोनिक ने चालू वित्त वर्ष में गुजरात से 500 करोड़ रुपए का कारोबार हासिल करने का लक्ष्य रखा है। पैनासोनिक इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष शर्मा ने कहा, 'गुजरात हमारे के लिए शीर्ष बाजारों में से एक है। हम राज्य से करीब 500 करोड़ रुपये के कारोबार की संभावना तलाश रहे हैं जिसके लिए हम यहां विशेष स्टोर स्थापित करने पर काफी निवेश कर रहे हैं।'
उन्होंने कहा कि समूह के तौर पर पैनासोनिक ने 2012-13 में 10,000 करोड़ रुपये कारोबार का लक्ष्य रखा है जिसमें से 55 फीसदी (करीब 5,500 करोड़ रुपये) उपभोक्ता उत्पाद खंड से आने की संभावना है। बीते वित्त वर्ष में उपभोक्ता उत्पाद खंड से 3,200 करोड़ रुपए की बिक्री दर्ज की गई थी।
|