ओएनजीसी बनी सबसे मूल्यवान कंपनी | भाषा / मुंबई July 03, 2012 | | | | |
सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी आज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई। उसने सॉफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस को पहले पायदान से उतार कर यह खिताब हासिल किया। ओएनजीसी के शेयरों में तेजी से उसका बाजार पूंजीकरण बढ़कर 2.48 लाख करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया।
दोपहर के कारोबार के दौरान ओएनजीसी का बाजार मूल्य 2.48 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा जो भारत में किसी सूचीबद्ध कंपनी के लिए सबसे अधिक है। यह टीसीएस के बाजार पूंजीकरण करीब 2.42 लाख करोड़ रुपये से करीब 5,500 करोड़ रुपये अधिक है।
ओएनजीसी के शेयर मूल्य में 1.59 फीसदी के उछाल से उसका शेयर भाव बढ़ा जिससे वह शीर्ष पायदान पर पहुंच गई। वहीं टीसीएस के शेयर भाव में 1.61 फीसदी की गिरावट आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.40 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ तीसरे पायदान पर रही।
|