भारत की प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक सत्यम कम्प्यूटर के जून 2008 की तिमाही के परिणाम बाजार की आशाओं के अनुरुप ही रहे।
8,473 करोड़ की सत्यम कंम्प्यूटर का राजस्व काफी कमजोर रहा। इस वजह से कंपनी का स्टॉक शुक्रवार के कारोबार में आठ फीसदी कम गिर गया। कंपनी ने राजस्व में रुपए के आधार पर 8.5 फीसदी की बढ़त देखी गई लेकिन राजस्व के वॉल्यूम में महज तीन फीसदी की बढ़त आई जो कि कंपनी के लिए परेशान करने वाली बात है।
हैदराबाद की यह सॉफ्टवेयर कंपनी वॉल्यूम में आठ से नौ फीसदी की बढ़त देख रही है और कंपनी की ग्रोथ पिछली पांच तिमाहियों से वॉल्यूम की बिक्री की वजह से बेहतर रही है। इसकेअलावा कंपनी के ऑनशोर और ऑफशोर कारोबार में जून की तिमाही में गिरावट देखी गई।
कंपनी के राजस्व में आई बढ़त की वजह रुपए की कीमत में आई गिरावट रही। कंपनी को बैकिंग और वित्त्तीय क्षेत्र के अपने कारोबार से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी के कारोबार पर सबसे ज्यादा प्रभाव अमेरिका में चल रहे वित्त्तीय संकट का पड़ा। इसकेअतिरिक्त कंपनी के ग्राहकों से निपटने वाली जैसी समस्याएं नहीं है जैसी समस्याओं का सामना टीसीएस और इंफोसिस को करना पड़ता है।
कंपनी का करीब एक चौथाई कारोबार इस सेगमेंट से आता है। कंपनी की ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 1.3 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई और यह 24 फीसदी से थोड़ा ही ऊपर रहा। इस राजस्व की बढ़ोतरी में रुपए की कीमत में गिरावट आने की बहुत बड़ी वजह रही। कंपनी के प्रबंधकों का मानना है कि कंपनी का लाभ इस स्तर पर स्थिर हो जाएगा।
कंपनी ने इस तिमाही में 34 नए ग्राहक जोड़े जो पिछली तिमाही की अपेक्षा ज्यादा है। इंफोसिस के अलावा सत्यम ने डॉलर गाइडेंस की जगह रुपए गाइडेंस को रिवाइज किया है। कंपनी इस साल काफी ऊंची अर्निंग ग्रोथ की संभावना व्यक्त कर रहा है। इसके अलावा कंपनी को जून की तिमाही में अपने कई बीपीओ ग्राहकों को खोना पड़ा और इस सेंगमेंट से कंपनी को प्राप्त होने वाला राजस्व 73 करोड़ से घटकर 49 करोड़ के स्तर पर आ गया।
31.83 से 32.35 रुपे के आय प्रति शेयर के गाइडेंस के बीच कंपनी की ग्रोथ इस वित्त्तीय वर्ष में 26 से 28 फीसदी केकरीब रहनी चाहिए। मौजूदा बाजार मूल्य 383 रु केमूल्य पर कंपनी के स्टॉक का कारोबार 14 गुना के स्तर पर हो रहा है जो कि महंगा नहीं है। हालांकि सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के लिए माहौल के चुनौतीपूर्ण रहने की संभावना है।