शुक्रवार की बजाय गुरुवार शाम को महंगाई का आंकड़ा जारी करने का वित्त मंत्रालय का 'टोटका' जहां सरकार के लिए राहत लेकर आया।
वहीं महंगाई दर उम्मीद से कम बढ़ने की वजह से गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी बाजार ने बेहतरीन रन बनाए। शुरुआती कारोबार में बाजार दबाव में दिख रहा था, लेकिन बाद में बाजार ने अच्छी बढ़त दिखाई और निधियों की लिवाली के चलते लगातार दूसरे मजबूती के साथ बंद हुआ।
कारोबार समाप्ति पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 523.55 अंकों की उछाल के साथ 13,635 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी बढ़त दर्ज की गई और यह 145.05 अंक की तेजी के साथ 4,092.25 के स्तर पर बंद हुआ। इस हफ्ते की शुरुआत से गिरावट का मुंह देख रहे शेयर बाजार ने पिछले दो दिनों से अच्छी वापसी की और साल के निचले स्तर से करीब 1,100 अंक मजबूत हुआ, जबकि निफ्टी 300 अंकों की बढ़त पाने में कामयाब रहा।
बाजार को मजबूती प्रदान करने में बैंकिग और रियल्टी क्षेत्रों ने अच्छा सहारा दिया, जबकि दिग्गज आईटी कंपनियों की ओर से जारी अच्छे नतीजे भी उनके शेयरों को गिरने से नहीं बचा सके। धातु क्षेत्र में नरमी का रुख बना रहा। बीएसई के मिडकैप में जहां 1.63 फीसदी की तेजी देखी गई, वहीं स्मॉल कैप 1.08 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ।
शुक्रवार को बैंकिंग क्षेत्र के सूचकांक में 8 फीसदी, जबकि रियल्टी क्षेत्र के सूचकांक में 5 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां और तेल-गैस के सूचकांकों में भी करीब 4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स में बढ़त पर बंद होने वाले कंपनियों के शेयरों में एनटीपीसी, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आरकॉम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डीएलएफ, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रमुख रहे। सेंसेक्स में मजबूती के बावजूद कुछ कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
सेंसेक्स
523.55 अंक उछला
13,635 के स्तर पर बंद
निफ्टी
145.05 अंक उछला
4,092.25 के स्तर पर बंद