बंबई शेयर बाजार(बीएसई) औन नेशनल शेयर बाजार(एनएसई)में खराब दौर बदस्तूर जारी हैं। सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस ने उसकी हालत और पतली की और संवेदी सूचकांक 341 अंक और निफ्टी 96 अंक नीचे आया।
रियल एस्टेट और इंफ्रा शेयरों पर सबसे अधिक मार पड़ी। इससे पहले बीएसई में कारोबार की शुरुआत सामान्य रही। सूचकांक शुक्रवार को बंद हुए बाजार के स्तर से महज 11 अंक नीचे 13,791 पर खुला। इसके बाद सुबह के सत्र में हुई खरीद से यह 13,872 के स्तर पर भी गया।
हालांकि बैंकिंग, सीमेंट और रियलटी के शेयरों में शुरू हुई जोरदार बिकवाली के आगे सेंसेक्स अपनी बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और निगेटिव जोन में प्रवेश कर गया। दोपहर के सत्र में रिलायंस के काउंटर में मची बिकवाली से सेंसेक्स 13,405 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। हालांकि यहां से बाजार की हालत में थोड़ा सुधार हुआ और कारोबार खत्म होने के समय सेंसेक्स 13,462 के स्तर पर शुक्रवार को कारोबार खत्म होने के स्तर से 341 अंक नीचे था। इस तरह बाजार 2008 की पहली छमाही में 6,825 अंक या 33.6 फीसदी नीचे गिर चुका है।
बाजार के हर कोने से नकारात्मक संदेश ही आए। कारोबारी दिवस में जिन 2,692 शेयरों में कारोबार हुआ, उनमें 2,107 नीचे गए, जबकि 543 ऊपर गए जबकि शेष 42 अपरिवर्तित रहे। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर आज 11.5 फीसदी नीचे गिरकर 785 रुपये पर पहुंच गया, जबकि एसीसी का शेयर 10 फीसदी नीचे आकर 523 पर टिका। इसी तरह अंबुजा सीमेंट (7 फीसदी) नीचे 76 रुपये पर, ग्रेसिम, रिलायंस कम्युनिकेशन्स, डीएलएफ (6.5 फीसदी लगभग) क्रमश: 1,815 रुपये, 396 रुपये और 485 रुपये पर आ गिरा।
टाटा मोटर्स एवं महिंद्रा दोनों 5 फीसदी नीचे गिरकर 426 रुपये और 485 रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी का शेयर सोमवार को 4.5 फीसदी नीचे 1,962 रुपये पर जबकि मारुति, रिलायंस और एसबीआई के शेयर 4 फीसदी नीचे क्रमश: 618 रुपये, 2,093 रुपये और 1,111 रुपये पर बंद हुए। लार्सन एंड ट्रूबो के शेयर 3.7 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल एक समान 3.5 फीसदी नीचे गिरकर क्रमश 2,183 रुपये, 630 रुपये और 722 रुपये पर बंद हुए।
हिंडाल्को ने कमाया मुनाफा
आज के बाजार में लाभ का सौदा रहने वाले शेयर उंगलियों पर गिने जा सकते हैं। हिंडाल्को उनमें से ही एक है। उसका शेयर सोमवार के कारोबारी दिवस में सबसे अधिक 2 फीसदी की उछाल के साथ 142 रुपये पर बंद हुआ। इसके बाद आईटीसी और इंफोसिस 1.5 फीसदी उछाल के साथ क्रमश: 187 रुपये और 1,735 रुपये पर बंद हुए।
वेल्यू और वॉल्यूम टॉपर
वेल्यू चार्ट में रिलायंस 380 करोड़ रुपये के साथ सबसे ऊपर रहा। इसके बाद रिलायंस पेट्रोलियम(262.70 करोड़ रुपये), रिलायंस केपिटल(243.65 करोड़ रुपये), डिबेटंट एमवीएल(211 करोड़ रुपये) और नीरज सीमेंट(148 करोड़ रुपये) का नाम रहा।
वॉल्यूम चार्ट में डिबेटंट एमवीएल 2.37 करोड़ रुपये के साथ सबसे ऊपर रहा। इसके बाद रिलायंस पेट्रोलियम(1.51 करोड़ रुपये), रिलायंस प्राकृतिक संसाधन(1.45 करोड़ रुपये), चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स(84.60 लाख रुपये) और आईएफसीआई(81.65 लाख रुपये) रहे।