वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच व्यापारियों द्वारा सौदे का आकार बढ़ाने से आज वायदा बाजार में कच्चे पाम तेल का भाव 3.20 रुपये बढ़कर 491.50 रुपये प्रति 10 किलोग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में नवंबर डिलिवरी के लिए कच्चे पाम तेल का भाव 3.20 रुपये मजबूत होकर 491.50 रुपये प्रति 10 किलोग्राम पर पहुंच गया और इसमें 27 लॉट में कारोबार हुआ। इसी तरह, अगस्त डिलिवरी के लिए कच्चा पाम तेल का वायदा भाव 2 रुपये बढ़कर 496.80 रुपये प्रति 10 किलोग्राम पर पहुंच गया और इसमें 12 लॉट मेें कारोबार हुआ।
