मानसून के बाद बढ़ सकती है सीमेंट की कीमत | बीएस संवाददाता / नई दिल्ली August 23, 2011 | | | | |
शोध संस्थान सेंटर फॉर मानिटरिंग इंडियन इकोनामी (सीएमआईई) ने कहा है कि मानसून समाप्त होने के बाद निर्माण गतिविधियों में तेजी की संभावना से सीमेंट की कीमतों में तेजी आ सकती है। सीएमआईई ने अपनी मासिक समीक्षा में कहा है कि मानसून के बाद निर्माण गतिविधियों में तेजी की संभावना है, इससे सीमेंट की मांग बढ़ सकती है। फलस्वरूप सीमेंट की कीमत चढ़ेगी।
रिपोर्ट के अनुसार मई के बाद मांग नरम पडऩे से सीमेंट की कीमत कम हुई है। मुंबई, दिल्ली तथा कोलकाता बाजारों में सीमेंट की कीमत मार्च-अप्रैल 2011 के मुकाबले कम है। मुंबई में अप्रैल में सीमेंट की कीमत प्रति बोरी (50 किलोग्राम)अप्रैल में 283 रुपये थी जो जुलाई 2011 में घटकर 276 रुपये हो गई। दिल्ली बाजार में सीमेंट की कीमत प्रति बोरी (50 किलो) अप्रैल में 261 रुपये थी जो जुलाई में घटकर 256 रुपये प्रति बोरी हो गई।
इसी प्रकार, कोलकाता बाजार में सीमेंट की कीमत प्रति बोरी मार्च में 298 रुपये थी जो आलोच्य महीने में घटकर 247 रुपये बोरी हो गई। बहरहाल, दक्षिणी क्षेत्र में सीमेंट की कीमत स्थिर बनी हुई है। चेन्नई और हैदराबाद में सीमेंट की प्रति बोरी कीमत जुलाई महीने में अप्रैल 2011 के लगभग बराबर रही। रिपोर्ट के अनुसार सीमेंट के निर्यात में जुलाई महीने में सालाना आधार पर 10.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
|