बाजार पूंजीकरण के मामले में आरआईएल फिर नंबर वन | बीएस संवाददाता / मुंबई August 23, 2011 | | | | |
अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) आज शुरूआती कारोबार में बाजार पूंजीकरण के मामले में कोल इंडिया को पीछे छोड़ते हुए फिर से पहले स्थान पर आ गई। सुबह 9.45 मिनट पर आरआईएल का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 2,46,995 करोड़ रुपये हो गया।
इसके विपरीत कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 2,44,190 करोड़ रुपये रहा। पिछले सप्ताह, कोल इंडिया एमकैप के मामले में आरआईएल को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गई थी।सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी तीसरे स्थान पर है जिसका बाजार पूंजीकरण 2,43,831 करोड़ रुपये रहा। हालांकि तीनों कंपनियों के शेयरों में शुरूआती गिरावट देखी गई लेकिन सर्वाधिक गिरावट कोल इंडिया में दर्ज की गई।
कंपनी बाजार पूंजीकरण
आरआईएल 2,46,995 करोड़ रुपये
कोल इंडिया 2,44,190 करोड़ रुपये
ओएनजीसी 2,43,831 करोड़ रुपये
|