भ्रष्टाचार को लेकर 130 सरकारी अधिकारियों की जांच | बीएस संवाददाता / नई दिल्ली August 04, 2011 | | | | |
केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क और रेलवे सहित विभिन्न सरकारी विभागों के करीब 130 अधिकारी कथित तौर पर रिश्वत लेने के मामले में केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के जांच दायरे में हैं। इनमें से सबसे अधिक 25 अधिकारी केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क के हैं, जबकि वाणिज्य मंत्रालय के 16 अधिकारियों, यूनियन बैंक आफ इंडिया के 12 अधिकारियों एवं रेलवे के 10 अधिकारियों पर अनियमितता बरतने का आरोप है।
सीवीसी के अधिकारियों ने कहा कि आयोग ने गृह मंत्रालय, एम्स, पावरग्रिड कार्पोरेशन और नार्दर्न कोलफील्ड से एक-एक अधिकारी के खिलाफ भारी जुर्माना लगाने की सिफारिश की है। इसके अलावा, कई राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारियों के खिलाफ भी जुर्माना लगाने की सिफारिश की गई है।
सीवीसी की जून की कार्य निष्पादन रपट के मुताबिक, उसे विभिन्न लोगों और एनजीओ से भ्रष्टाचार के 420 मामलों की शिकायतें मिली। सीवीसी द्वारा कुछ सरकारी विभागों द्वारा कराई गई जांच के बाद 16 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली भी हुई।
|