तमिलनाडु ने आयशर मोटर्स को 50 एकड़ भूमि दी | बीएस संवाददाता / चेन्नई July 12, 2011 | | | | |
तमिलनाडु सरकार ने दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी आयशर मोटर्स की प्रस्तावित विस्तार योजना के लिए चेन्नई के करीब ओरागडम सिपकोट औद्योगिक पार्क में 50 एकड़ भूमि आज आवंटित की। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने कंपनी के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल को इस आशय का पत्र सौंपा।
कंपनी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि आयशर मोटर्स ने ढांचागत सुविधा एवं सहायक कारोबारी वातावरण के लिए राज्य में अपना परिचालन स्थापित करने का निर्णय किया है। इसमें कहा गया है कि कंपनी ने 350 करोड़ रुपये के निवेश से अपना परिचालन विस्तार और अपनी सालाना उत्पादन क्षमता को 50,000 वाहन से बढ़ाकर 1.5 लाख वाहन करने की योजना बनाई है। इसके लिए कंपनी उचित स्थान की तलाश में थी।
|