होंडा सिएल ने 'सिटी' की कीमत 66,000 रुपए घटाई | बीएस संवाददाता / नई दिल्ली June 14, 2011 | | | | |
होंडा सिएल कार्स इंडिया ने मंगलवार को कहा कि कि उसने अपनी सेडान कार 'सिटीÓ की कीमत 66,000 रुपये तक घटा दी है। कंपनी ने लगात घटाने के लिए कई उपाय
करने के बाद यह कदम उठाया है।
होंडा सिएल कार्स इंडिया ने एक बयान में कहा कि दिल्ली के शोरूम में अब यह कार 7.49 लाख से 9.89 लाख रुपये के बीच उपलब्ध होगी। कंपनी के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) ज्ञानेश्वर सेन ने कहा कि चालू वर्ष की दूसरी छमाही में व्यापक स्तर पर बिक्री बढऩे का अनुमान लगाते हुए हम लागत में काफी कमी ला सके हैं और इसका लाभ ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कंपनी के अनुसंधान एवं विकास विभाग ने 2009 में स्थानीय कल-पुर्जों का इस्तेमाल करने और लागत घटाने की गतिविधियों पर काम शुरू किया था। होंडा सिटी को इस खंड में हुंदै वेरना, मारुति एसएक्स4 और फाक्सवैगन वेंटो जैसे अन्य माडलों से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही थी।
|