मोबाइल दूरसंचार के बाजार में हो रही तेज रफ्तार बढ़ोतरी के बीच प्रमुख हैंडसेट निर्माता कंपनी एलजी भारी जेब वाले ग्राहकों के भरोसे अपना आधार बढ़ाने की योजना बना रही है।
कंपनी ने खास तौर पर जीएसएम हैंडसेट के बाजार में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक वाले फोन पर ध्यान देने का फैसला किया है। हाल ही में वॉयस ऐंड डैटा की रिपोर्ट में एलजी को सैमसंग के बाद चौथे नंबर की भारतीय हैंडसेट कंपनी बताया गया था। लेकिन कंपनी इन आंकड़ों को सही नहीं बता रही है।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के जीएसएम कारोबार के ग्रुप हेड अनिल अरोड़ा ने बिजनेस स्टैंडर्ड से दावा किया कि मोबाइल बाजार में उनकी कंपनी दूसरे नंबर पर है। उन्होंने जीएफके की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि एलजी सीडीएमए और जीएसएम हैंडसेट के कुल बाजार में दूसरे पायदान पर है।
कंपनी जीएसएम बाजार में ज्यादा तेजी से बढ़ रही है। सीडीएमए बाजार में पहले से ही उसका आधार है और जीएसएम में पिछले वर्ष की तुलना में उसका बाजार अब तीन गुना हो गया है। अरोड़ा ने साफ तौर पर कहा कि भारतीय उपभोक्ता के बदलते मिजाज को देखते हुए कंपनी अब अपनी उत्पाद रणनीति में बदलाव कर रही है। कंपनी ने इंट्री लेवल के हैंडसेट के बजाय अब आधुनिक और बेहतर फीचर्स वाले हैंडसेट को बढ़ावा देने का फैसला किया है।
भारत में बेंगलुरु में कंपनी का अनुसंधान एवं विकास केंद्र है, लेकिन वहां इंट्री लेवल हैंडसेट पर ही ज्यादा ध्यान दिया जाता है। फिलहाल सभी महंगे हैंडसेट कोरिया से ही बनकर आते हैं। एलजी ने जीएसएम हैंडसेट के क्षेत्र में पिछले साल लगभग 440 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस साल उसने 1,400 करोड़ रुपये का कारोबार करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी इस क्षेत्र पर तगड़ा निवेश भी करने जा रही है, लेकिन अरोड़ा ने निवेश के बारे में विस्तार से कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
अरोड़ा ने बताया कि भारत में स्टायलिश और स्लीक हैंडसेट की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। कंपनी इन्हीं ग्राहकों पर निशाना साधने की तैयारी कर रही है। कंपनी का मानना है कि युवा पीढ़ी और शहरी ग्राहक अत्याधुनिक तकनीक वाले हैंडसेट ही पसंद करते हैं। यही वजह है कि चालू वर्ष में कंपनी ने कई महंगे हैंडसेट उतारे हैं। हालांकि अरोड़ा ने यह भी कहा कि गांव और कस्बों के बाजार को उनकी कंपनी हल्के में नहीं ले रही है।
उसके इंट्री लेवल के हैंडसेट इसी बाजार के लिए होते हैं और उनके निर्माण में तेजी लाई जा रही है। इसके अलावा वह मझोले दर्जे के फोन भी इसी बाजार में उतारने के लिए काम कर रही है। एलजी इस साल कुल मिलाकर 30 हैंडसेट बाजार में उतारने जा रही है। उसने इसी माह सिंगापुर में कुछ नए हैंडसेट पेश किए हैं।
अगले माह भी वह भारतीय बाजार के लिए नए हैंडसेट उतारेगी, लेकिन वे सभी अत्याधुनिक फीचर वाले महंगे फोन होंगे। गौरतलब हैकि भारत में सेलफोन का बाजार बेहद तेजी के साथ बढ़ रहा है। इसीलिए तमाम कंपनियां नए-नए उत्पाद उतार रही हैं।