रैनबैक्सी का मुनाफा 68 फीसदी घटा | बीएस संवाददाता / मुंबई May 10, 2011 | | | | |
दवा कंपनी रैनबैक्सी लैबोरेटरीज का शुद्घ मुनाफा मार्च तिमाही में 68.4 फीसदी घटकर 304.4 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 960.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
इस दौरान कंपनी की कुल आय 21 फीसदी घटकर 2180.9 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2761.5 करोड़ रुपये थी।
रैनबैक्सी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से इसकी तुलना करना सही नहीं होगा, क्योंकि उस दौरान अमेरिकी बाजार में विशेष विपणन अवसर के चलते कंपनी को एकबारगी लाभ हुआ था।
उभरते बाजारों में कंपनी की बिक्री 12 फीसदी बढ़कर 1061 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष में 948.7 करोड़ रुपये थी। विकसित बाजारों में कंपनी की बिक्री 30 फीसदी घटकर 948.7 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1360.4 करोड़ रुपये थी।
रैनबैक्सी के प्रबंध निदेशक अरुण साहनी ने कहा कि मुख्य बाजारों में बेहतर प्रदर्शन के चलते कंपनी की बिक्री बढ़ी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कंपनी के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। भारत में कंपनी की आय 14 फीसदी बढ़कर 435.7 करोड़ रुपये रही। इनमें कंज्यूमर हेल्थकेयर कारोबार की बिक्री 59 करोड़ रुपये रही और इसमें 33 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। अमेरिकी बाजार में कंपनी की आय 701.8 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 679.1 करोड़ रुपये थी।
ग्लेनमार्क का मुनाफा 38 फीसदी बढ़ा
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड का संचयी शुद्घ मुनाफा बीते वित्त वर्ष में 38 फीसदी बढ़कर 457.8 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष में कंपनी ने 331 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इस दौरान कंपनी की संचयी आय 19 फीसदी बढ़कर 2,949 करोड़ रुपये थी, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 2,484.8 करोड़ रुपये थी। जेनरिक कारोबार से कंपनी की आय 20 फीसदी बढ़कर 1,263 करोड़ रुपये रही, वहीं फॉम्र्युलेशन कारोबार से होने वाली आय बढ़कर 1685.8 करोड़ रुपये पहुंच गई। कंपनी ने कहा कि उसने नए लेखा प्रणाली को अपनाया है। ऐसे में पिछले वित्त वर्षके आंकड़ों से इसकी तुलना नहीं की जानी चाहिए।
एल्डर फार्मा शुद्ध लाभ बढ़ा
एल्डर फार्मास्युटिकल्स को मार्च तिमाही के दौरान 17.27 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 2.73 फीसदी अधिक है। इससे पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 16.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 303.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 189.79 करोड़ रुपये थी। बीते वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 62.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, वहीं आय बढ़कर 960.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
शोभा डेवलपर्स का मुनाफा घटा
रियल एस्टेट कंपनी शोभा डेवलपर्स का शुद्घ मुनाफा मार्च तिमाही में 27.6 फीसदी घटकर 40.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 55.6 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की आय 13.4 फीसदी घटकर 349 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 403 करोड़ रुपये थी। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 34 फीसदी बढ़कर 182.5 करोड़ रुपये रहा, वहीं आय 31 फीसदी बढ़कर 1,464.3 करोड़ रुपये रही।
|