कुछ कंपनियों से निवेश निकालेगी फ्यूचर वेंचर्स | बीएस संवाददाता / मुंबई April 19, 2011 | | | | |
किशोर बियाणी प्रवॢतत फ्यूचर समूह की कंपनी फ्यूचर वेंचर्स कुछ कंपनियों में अपने निवेश का मूल्यांकन करने की योजना बना रही है। समूह के एक प्रमुख अधिकारी ने बताया कि फ्यूचर वेंचर्स अगले दो साल में कुछ कंपनियों से अपना निवेश आईपीओ या उसमें हिस्सेदारी बेचकर निकाल सकती है। फ्यूचर वेंचर्स का फैशन और एफएमसीजी कारोबार से जुड़ी करीब 14 कंपनियों में निवेश है।
फ्यूचर समूह के सीईओ और फ्यूचर वेंचर्स के प्रबंध निदेेशक किशोर बियाणी ने बताया, 'फैशन कारोबार अच्छी स्थिति में पहुंच गया है और ज्यादातर ब्रांड का एबिटा सकारात्मक रहा है। इनमें से कुछ कंपनियां आईपीओ के लिए तैयार हैं।
अगले दो साल में हम इनमें से कुछ कंपनियों का आईपीओ ला सकते हैं या फिर विलय व अधिग्रहण की संभावना तलाश सकते हैं।' फ्यूचर वेंचर्स का बिबा अपैरल, इंडस लीग क्लोदिंग, एएनडी डिजाइंस, होली एसेसरीज, कैपिटल फूड्स, फ्यूचर कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और फ्यूचर कंज्यूमर इंटरप्राइजेज में निवेश है। इसके अलावा फ्यूचर वेंचर्स का ग्रामीण रिटेल इकाई आधार और अमर चित्र कथा में भी निवेश है।
बियाणी ने कहा कि उनका कुछ फैशन ब्रांड अच्छा कारोबार कर रहा है और यह 40 से 50 करोड़ रुपये की कमाई कर रहा है, जो सालाना 25 से 35 फीसदी की दर से विकास कर रहा है। इसी तरह फूड कंपनियों की विकास दर भी 25 से 35 फीसदी के करीब है।
कंपनी की ओर से दाखिल विवरण मसौदा के मुताबिक, 31 दिसंबर 2010 तक कंपनी को शुद्घ 14.67 करोड़ रुपये का शुद्घ घाटा हुआ, वहीं कंपनी की कुल आय 399.70 करोड़ रुपये रही।
|