इस साल के अंत तक पूरी हो जाएगी दोहा दौर की बातचीत | बीएस संवाददाता / मुंबई March 18, 2011 | | | | |
वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर ने कहा है कि दोहा दौर की बातचीत इस साल के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है। भारत-अमेरिका वाणिज्यिक बातचीत के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ गुरूवार को वाशिंगटन पहुंचे खुल्लर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय समझौते के करीब है, जो पहले कभी नहीं देखी गई।
खुल्लर ने भारतीय संवाददाताओं से कहा कि अगर इस साल आपने दोहा वार्ता पूरी नहीं की तो आप एक विश्वसीय बहुपक्षीय संस्थान को खतरे में डाल देंगे। बातचीत पूरी नहीं होने से बहुपक्षी संस्थान को खासा नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि हम दोहा दौर को पूरा करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। वाणिज्य सचिव के अनुसार भारत चाहेगा कि सेवा बाजार खुले।
उन्होंने कहा कि लेकिन हमें इससे रोजगार को लेकर चिंता को दूर करनी होगी। उन्होंने कहा कि इस बारे में गहन बातचीत होगी क्योंकि विभिन्न देशों के वार्ताकार यहां आ रहे हैं। खुल्लर ने कहा कि ईस्टर तक हमारे पास संशोधित मसौदा होने की उम्मीद है जो आगे की बातचीत का आधार होगा।
|