नडार महाजना संघम ने तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक के बोर्ड में 8 बर्थ जीत ली हैं। बैंक में चल रही आंतरिक लड़ाई उसके कामकाज को भी प्रभावित करने लगी है।
मद्रास हाई कोर्ट द्वारा नियुक्त अधिकारियों के द्वारा बैंक की सालाना सामान्य सभी की बैठक के दौरान हुए इन चुनावों के परिणाम आज घोषित किए गए। इन परिणामों में इस बैंक के पूर्व कार्यकारी निदेशक बी रामाचंद्रा के नेतृत्व वाले नडार महाजना संघम ने 13 में से 8 सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया।
शेष पांच सीटों में से तीन पहले ही रिजर्व बैंक के प्रतिनिधियों के पास है। इस पर कोई परिवर्तन नहीं होगा। शेष दो स्थानों के लिए कोर्ट ने अपना निर्णय 16 जून तक के लिए सुरक्षित रख लिया है।