अमेरिकी कंपनी वर्ल्ड फ्लाइट सर्विसेज, स्पेन की कंपनी स्विस पोर्ट इंटरनेशनल लिमिटेड और ब्रिटिश कंपनी मेनेजिस बोबा ग्राउंड हैंडलिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड समेत सात विदेशी कंपनियां मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सालाना ग्राउंड हैंडलिंग ठेके के लिए बोली लगाएंगी।
इस ठेके की कीमत लगभग 700 करोड़ रुपये है। यूरोप की कंपनी स्विसपोर्ट पहले से ही 43 देशों में लगभग 187 हवाई अड्डों पर नागरिकों के लिए अतिरिक्त सेवाएं मुहैया कराती है।
स्विसपोर्ट इस ठेके के लिए भारतीय कंपनी पुंज लॉयड के साथ मिलकर बोली लगाएगी। मेनेजिस भी इस ठेके के लिए कंबाटा एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर बोली लगाएगी। कंबाटा 1967 से ही मुंबई हवाई अड्डे को अपनी सेवा मुहैया करा रही है।
सूत्रों के अनुसार तुर्की की कंपनी सेलेबी ग्राउंड हैंडलिंग इंक भी इस ठेके के लिए भारत की स्पेंसर टै्रवल्स के साथ मिलकर बोली लगा रही है। स्पेंसर्स भारत के दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रों में कैथे पैसिफिक के साथ मिलकर यात्री और कार्गो जैसी सेवाएं मुहैया कराती है। इसके अलावा स्पेंसर्स केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस के साथ मिलकर भी काम कर रही है। जीवीके के नेतृत्व वाला समूह अगस्त में इस ठेके के जिलए किसी एक कंपनी के नाम की घोषण कर देंगे।