एस्सार समूह की बीपीओ कंपनी एजिस वित्त वर्ष 2012 में 1 अरब डॉलर आमदनी के लक्ष्य को लेकर अधिग्रहण जारी रखेगी। अब कंपनी एप्लीकेशन विकास और सोशल मीडिया क्षेत्र में अधिग्रहण करेगी। वर्तमान में कंपनी की आमदनी 80 करोड़ डॉलर है। बीते 5 साल में एजिस ने 18 कंपनियां खरीदी हैं। अब कंपनी इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकती है। एजिस एप्लीकेशंस से जुुड़ी ग्राहक केंद्रित, अच्छे आईटी प्लेटफार्म वाली और सोशल मीडिया कंपनी के अधिग्रहण की योजना बना रही है। एजिस के प्रबंध निदेशक और ग्लोबल सीईओ अपरुप सेनगुप्ता ने कहा, 'इस संस्करण पर ध्यान केंद्रित करने से पहले कंपनी जमीन स्तर पर कुछ काम करेगी। विशेष रूप से सोशल मीडिया क्षेत्र में हम कुछ विस्तार करेंगे।' सोशल मीडिया क्षेत्र में कंपनी ने हाल में वीडियो आधारित इंट्रानेट नेटवर्क शुरू किया है, जिसे एजिस न्यूज नेटवर्क का नाम दिया है। उन्होंने कहा, 'हमने हमेशा कहा है कि हमारी विलय एवं अधिग्रहण नीति तभी सही साबित होगी, जब हम अपने कारोबार में कुछ विस्तार कर सके। मैं मानता हूं कि फिलहाल हम इसी चरण से गुजर रहे हैं। हम विलय एवं अधिग्रहण से 25 फीसदी और विस्तार के माध्यम से 25 फीसदी वृद्धि दर्ज करेंगे।' कंपनी ने कहा कि बीते 5 साल के दौरान कारोबार में लगभग 51 फीसदी का इजाफा हुआ है, जो उद्योग जगत के 15-20 फीसदी के औसत से काफी अधिक है। सेनगुप्ता ने यह भी कहा कि विकास के लिए अभी सऊदी टेलीकॉम से सौदे की काफी गुंजाइश है।
