टीसीएस के सर्वर में चला मुनाफे का सॉफ्टवेयर | बीएस संवाददाता / मुंबई January 17, 2011 | | | | |
सॉफ्टवेयर के मैदान में देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आउटसोर्सिंग की जबरदस्त मांग के बल पर शुद्घ लाभ में तकरीबन 30 फीसदी का इजाफा हासिल किया है। कंपनी ने अक्टूबर से दिसंबर 2010 के दौरान तकरीबन 2,369.83 करोड़ रुपये का शुद्घ लाभ अर्जित किया। यह आंकड़ा कंपनी और विश्लेषकों की उम्मीद से भी बेहतर रहा है।
अक्टूबर से दिसंबर 2009 के दौरान कंपनी ने 1,823.90 करोड़ रुपये का शुद्घ मुनाफा हासिल किया था। इस तरह उसके मुनाफे में 29.93 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को भेजी सूचना में 200 फीसदी लाभांश की घोषणा भी की। उसे 1 रुपये के इक्विटी शेयर पर 2 रुपये का तीसरा अंतरिम लाभांश दिया है।
इस दौरान कंपनी की परिचालन से होने वाली आमदनी 26.34 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 9,663.35 करोड़ रुपये हो गई जबकि दिसंबर 2009 की तिमाही में यही आमदनी 7,648.53 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी ने 35 नए ग्राहक भी अपने बहीखाते में शामिल किए।
कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक एन चंद्रशेखरन ने कहा, 'हमारी मौजूदा कामयाबी हमारे पेशेवर लोगों के शानदार सतत प्रयासों का नतीजा है जो विकास के साथ मुनाफा बनाने पर ध्यान लगाए हुए हैं।Ó कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में टीसीएस में 20,219 नए कर्मी शामिल हुए जो अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही कंपनी के कुल कर्मियों की संख्या बढ़कर 1,86,914 हो गई।
इस बीच बाजारों में टीसीएस के बेहतर नतीजों की आहट आज दिन भर गूंजती रही। इससे कंपनी का शेयर बीएसई पर आज 1.74 फीसदी चढ़ गया और 1138.15 रुपये पर बंद हुआ।
|