हिंदुजा समूह की कंपनी अशोक लीलैंड ने मई, 2008 में अपने वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री में 3.92 फीसदी की गिरावट दर्ज की है।
इस दौरान कंपनी ने कुल 5,576 वाहन बेचे। बीते साल की समान अवधि में कंपनी द्वारा कुल 5,804 वाहनों की बिक्री दर्ज की गई थी।
कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक घरेलू बाजार में उसके वाहनों की बिक्री 5.05 फीसदी घटकर 5,161 वाहनों की रही, जबकि बीते साल की इसी अवधि में कंपनी ने 5,436 वाहन बेचे थे।
हालांकि मई, 2008 में कंपनी का निर्यात 12.77 फीसदी बढ़कर 415 वाहनों का रहा। बीते साल की समान अवधि में कंपनी ने 368 वाहनों का निर्यात किया था।