इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लिकर किंग विजय माल्या की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई हो, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता दिख रहा है।
दरअसल, माल्या रॉयल चैलेंजर्स टीम के मालिक तो हैं ही, लेकिन उनकी कंपनी राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस से भी जुड़ी है और इनमें से तीन टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं।
यही वजह है कि माल्या अपनी रणनीति में थोड़ा बदलाव ला रहे हैं और इन टीमों के प्रमोशन में जुट गए हैं। दरअसल, माल्या की रॉयल चैलेंज और किंगफिशर ब्रांड जहां राजस्थान रॉयल्स की प्रायोजक है, वहीं किंगफिशर दिल्ली और मुंबई टीमों की अधिकारिक पार्टनर है, जबकि रॉयल चैलेंज चेन्नई की टीम की सहयोगी है।
इसकी वजह से माल्या को इन टीमों के साथ भी अपने ब्रांड प्रोमोशन का अधिकार मिला हुआ है, वहीं किंगफिशर एयरलाइंस आईपीएल टीम की अधिकारिक एयरलाइंस भी है। यानी माल्या की टीम हार भी गई है, तो इससे उनकी कंपनी की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। माइंडशेयर इंट्रेक्शन ऑब्जर्व्स के नेशनल डायरेक्टर मदन सांगलिकर का कहना है कि अन्य टीमों के मालिक दूसरी टीमों के साथ नहीं जुड़े हैं, ऐसे में माल्या के यूबी ग्रुप को काफी फायदा होगा।